Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। फुटपाथ निर्माण कार्य में लापरवाही पूर्वक खोदाई करने से ऊखरी रोड पर फिर पानी की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन फूट गई। आस-पास के घरों में लगे नलाें की धार पतली हो गई। इन क्षेत्रों में सुबह भी पानी नहीं मिलेगा। दरअसल शुक्रवार को फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए खोदाई करने के दौरान सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। शाम को जैसे ही जलापूर्ति की गई ऊखरी रोड पर पानी का करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। देखते हुए देखते सड़क पानी से भर गई।

सड़क पर चारों तरफ पानी भर गया

करीब डेढ़ घंटे तक सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। सड़क पर चारों तरफ पानी भर गया। यहां से गुजरने वाले नगर निगम के ठेकेदारों का बेढंगा काम और पानी की बर्बादी देख निगम को कोसते रहे। विदित हो कि इसके पहले लार्डगंज क्षेत्र में 18 मई को इसी तरह फुटपाथ निर्माण के दौरान लापरवाही पूर्वक किए गए कार्य के चलते पानी की पाइपलाइन फूट गई थी। पानी का फव्वारा फूट पड़ा था। कई लीटर पानी व्यर्थ बह गया था।

प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

ऊखरी व आसपास के क्षेत्र में सुबह भी जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का सुधार कार्य कराया जा रहा है। सुबह कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पूर्वक काम से फूटी पाइपलाइन को सुधारने में आने वाले खर्च की वसूली संबंधित ठेकेदार से की जाएगी।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp