जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिस्टल लेकर घूम रहे सूरज ठाकुर 25 वर्ष को लार्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शताब्दीपुरम एफ-5 ब्लाक के सामने पुलिस टीम ने दबिश दी थी। जहां घेराबंदी कर सूरज ठाकुर को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मिली। उसने पिस्टल कहां से प्राप्त की थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
छह माह के लिए आठ जिलों की सीमा से बाहर
एपीआर कालोनी बिलहरी निवासी शानू उर्फ भूपेंद्र यादव 25 वर्ष के खिलाफ जिला बदर आदेश पारित किया गया है। जानकारी के अनुसार शानू के खिलाफ थानों में कई अपराध दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला बदर प्रतिवेदन तैयार किया गया। जिस पर सहमति व्यक्त करते हुए कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने जिला बदर आदेश पारित किया है। शानू को जबलपुर सहित मंडला, डिंडौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह व उमरिया जिले की राजस्व सीमा में छह माह के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
छह तत्वों को थाने में देनी होगी हाजिरी
छह लोगों की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर ने थाने में हाजिरी देने के आदेश जारी किए गए हैं, जिन्हें सप्ताह में एक दिन पुलिस थाने में जाकर हाजिरी दर्ज करानी होगी। जिनके खिलाफ आदेश जारी किया गया है उनमें सिंधी कैंप निवासी मीरा उर्फ मच्छी सोनकर 53 वर्ष, कंजड़ मोहल्ला बेलबाग निवासी लकी उर्फ जयकुमार ठाकुर 23 वर्ष, वाजपेई कम्पाउंड सदर निवासी रितेश उर्फ चिंटू रजक 45 वर्ष, ओमकला मंदिर के पास घमापुर निवासी स्वप्निल वर्मा 20 वर्ष, काली मंदिर बाबाटोला निवासी देवकरण उर्फ देवा 40 वर्ष तथा रज्जन डेरी के पास वल्दीकोरी को दफाई निवासी गोपाल चौधरी 37 वर्ष को शामिल हैं। सभी को छह से नौ माह तक थाने में हाजिरी दर्ज करानी होगी।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close