Risk Of Typhoid : दूषित खानपान से स्वयं और स्वजन का बचाव करें क्योंकि इससे टाइफाइड का खतरा बढ़ रहा है। टाइफाइड का बैक्टीरिया आमतौर पर दूषित भोजन है। पानी के सेवन से मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। इसी तरह सब्जियां जो गंदे नालों के पानी से धुलाई जा रही हैं उनका सेवन करना भी खतरनाक हो सकता है। इसी तरह दूषित पानी से धोए गए बर्तनों में भोजन करने से भी टाइफाइड का खतरा बढ़ता है। लिहाजा होटलों और फुटपाथ पर बिकने वाली खाद्य सामग्रियों के सेवन से पूर्व उपयोग में लाए गए बर्तनों की साफ सफाई की आवश्यक रूप से जांच कर लेनी चाहिए।
ठीक से हाथ धोकर खाना खाएं
अगर वे बाद में ठीक से हाथ नहीं धोते हैं तो वे अपने द्वारा छुए गए किसी भी भोजन को दूषित कर सकते हैं। इस भोजन का सेवन करने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। टाइफाइड सालमोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण होता है। संक्रमित व्यक्ति के पेशाब में भी यह बैक्टीरिया पाया जा सकता है। संक्रमित व्यक्ति पेशाब करने के बाद अच्छी तरह से हाथों को धोए बिना भोजन के संपर्क में आए तो भोजन दूषित हो जाता है। दूसरी शौचालय का उपयोग करने के बाद अच्छी तरह से हाथ को धोए बगैर अपने मुंह को स्पर्श करने पर भी इसका खतरा होता है। बुखार सिर दर्द ठंड लगना भूख में कमी पेट दर्द मांसपेशियों में दर्द खासी मतली और उल्टी कब्ज दस्त इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih