Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शहर के सभी लेफ्ट टर्न पर दिन-प्रतिदिन निगरानी रखने और इन पर होने वाले अतिक्रमणों को फ्लाइंग स्क्वाड गठित कर रोज हटाने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ शहर के व्यस्ततम क्षेत्र बड़ा फुहारा क्षेत्र में सड़कों पर हुए अवैध कब्जों को शीघ्र हटाने का निर्णय लिया गया।

कब्जा हटाने के लिए सुनियोजित योजना बनाएं

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में बड़ा फुहारा सहित सभी व्यस्ततम बाजारों में सड़कों पर पर हुए अवैध कब्जों को हटाने सुनियोजित योजना बनाकर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम की समन्वित और संयुक्त कार्रवाई पर जोर दिया। कहा कि लेबर चौक से कछपुरा तक सड़क किनारे लगी फल और सब्जी की दुकानें गुलौआ ताल में बनाए गए टेंसाइल रुफ हाकर्स जोन में शीघ्र शिफ्ट की जाएं।

दुकानों को हटाने के पहले सर्वे करें

कलेक्टर ने कहा कि इन दुकानों को हटाने के पहले विधिवत सर्वे कर लिया जाए और तय कर लिया जाए कि फल की दुकानों या सब्जियों की दुकानों को अथवा दोनों को कछपुरा में शिफ्ट किया जाना है। प्रयास करें कि पन्द्रह दिन के भीतर सड़क पर लगी फल और सब्जी की दुकानों को हाकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया जाए। एक बार हाकर जोन में शिफ्ट कर दिए जाने के बाद दोबारा फल-सब्जियों की दुकानों को सड़कों पर नहीं लगने दिया जाए।

डायवर्टेड मार्ग पर परिवर्तित मार्ग का करें उल्लेख

बैठक में फ्लाई ओवर के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों के मद्देनजर निर्माण स्थलों पर कार्य प्रगति पर है संबंधी सूचना फलक लगाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार निर्माण कार्य के कारण डायवर्टेड मार्ग पर भी परिवर्तित मार्ग का उल्लेख करते हुए सूचना फलक लगाने कहा गया। दीनदयाल चौक स्थित अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड पर आने-जाने वाली यात्री बसों के कारण यातायात में हो रहे व्यवधान पर भी चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि इस बस स्टैंड के दूसरे प्रवेश द्वार को प्रयोग के तौर पर एक सप्ताह के लिए खोला जाए। यदि ट्रायल के दौरान बसों की सुगम आवाजाही में कोई व्यवधान नहीं आता, तो इस व्यवस्था को आगे भी जारी रखा जाए।

ब्लैक स्पाट पर आवागमन सुरक्षित बनाएं

बैठक में गौरीघाट के यातायात को व्यवस्थित करने अभी तक की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की गई। यहां घाट पर बड़े वाहन न जा सकें इसके लिए जल्दी ही स्लाइडिंग बेरीकेट लगाने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने चिन्हित सभी ब्लैक स्पाट पर आवागमन को सुरक्षित बनाने किए जा रहे उपायों पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर विमलेश सिंह, अतिरिक्त मुख्य अधीक्षक संजय अग्रवाल, सीइओ स्मार्ट सिटी चन्द्रप्रताप गोहिल और यातायात पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp