Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कुंडम थाना अंतर्गत ग्राम सातावेली के समीप बुधवार रात एक बाइक चालक सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गया। गड्ढे के पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया।

बीजादांडी से साताबेली बरात में गया था

पुलिस ने बताया कि मंडला बीजादांडी निवासी सुखचैन बरकड़े (35) बुधवार को बाइक से पत्नी इमरती बाई के साथ कुंडम ग्राम साताबेली निवासी मंगोबाई के घर आयोजित विवाह समारोह में गया था। वहां से बरात हंसापुर जानी थी। सभी बराती बस में सवार हो गए, लेकिन सुखचैन अपनी बाइक से बस के पीछे-पीछे रवाना हुआ। इस दौरान वह हंसापुर के पास सड़क किनारे एक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। जब वह बरात में नहीं पहुंचा, तो रिश्तेदार चिंतित हुए। उसकी तलाश की गई, तो उसका शव पानी के गड्ढे में डूबा मिला। वह किन परिस्थतियों में गिरा, इसकी जांच की जा रही है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp