नईदुनिया प्रतिनिधि।बरेला थाना क्षेत्र के मनेरी रोड पर रविवार की रात अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हासदे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है वहीं एक अन्य घायल की मौत हो गई है। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी कार चालक की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार ग्राम हिनौतिया निवासी रिषभ ठाकुर अपने दोस्त आकाश पटैल के साथ बाइक पर बैठकर जा रहे थे। युवक घर वापस लौट रहे थे तभी मनेरी रोड पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जाकर गिरे। घायल युवकों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया, जहां उपचार के दौरान रिषभ की मौत हो गई। वहीं उसके साथी आकाश की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। अस्पताल की सूचना पर सोमवार को मर्ग कायम कर पुलिस टक्कर मारने वाली कार की पतासाजी में जुटी है।
Posted By: Rajnish Bajpai
- Font Size
- Close