Jabalpur Crime : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सालीवाड़ा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े किराना व्यापारी को लूट लिया। आरोपितों ने व्यापारी के गले में झपट्टा मारकर उसकी डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूटी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बरेला की तरफ भागे। जानकारी लगत ही गौर चौकी और बरेला थाने की पुलिस हरकत में आई। देर रात तक कई स्थानों पर छापामारी की गई, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है।

झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटी

पुलिस के अनुसार सालीवाड़ा निवासी गोपालदास अग्रवाल की सालीवाड़ा में किराना दुकान है। गुरुवार दोपहर वे दुकान से बाहर गए थे। दुकान में पत्नी थी। दोपहर दो बजे से दुकान लौटे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश भी उनकी दुकान पहुंचे। आरोपितों ने दुकान से गुटखा खरीदा। इस दौरान गोपालदास दुकान के भीतर जाने लगे, तभी एक बदमाश ने उनके गले में झपट्टा मारा और उनके गले से डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपित बाइक में सवार हुए और भाग निकले। गोपालदास ने मदद की गुहार लगाई, किंतु जब तक कोई आता, तब तक आरोपित भाग गए।

मौके पर मिला लाकेट, पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही गौर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि चेन में लाकेट भी था। पुलिस ने जांच की, तो लाकेट वहीं पड़ा मिला। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल और बरेला जाने वाले मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp