Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षा की उत्तरपुस्तिका और प्रश्न पत्र की प्रणाली में बदलाव किया गया गया है। मंडल ने प्रायोगिक परीक्षा में हाईस्कूल के लिए आठ पेज और हायर सेकेंडरी के लिए 12 पेज की उत्तरपुस्तिका को उपयोग में लिया जाएगा। इस साल मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में बारकोड प्रणाली लागू की गई है। इस वजह से मुख्य परीक्षा में पूरक उत्तरपुस्तिका का उपयोग पूरी तरह से बंद रहेगा।

मंडल के सचिव ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जिसमें साफ किया है कि मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 की सैद्धांतिक परीक्षाओं में इस वर्ष से छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये केवल एक ही मुख्य उत्तरपुस्तिका (हाईस्कूल के संस्कृत एवं हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी के लिये 20 पृष्ठीय एवं हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के शेष समस्त विषयों के लिये 32 पृष्ठीय) प्रदान की जाएगी। इस वर्ष हाईस्कूल के विषय गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं हायर सेकेण्डरी में दिनांक दो मार्च से को आयोजित परीक्षाओं के विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं में बारकोड लागू किया गया है, जिसके कारण इस वर्ष से मुख्य परीक्षा में पूरक उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग नहीं होगा।

चार सेट में प्रश्न पत्र-

मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 में इस वर्ष से प्रश्नपत्र चार सेट ए, बी, सी, डी के रूप में उपलब्ध कराये जाएंगे। चारों सेट के प्रश्न पत्रों में प्रश्न तो एक समान ही रहेंगे, किंतु प्रत्येक सेट में प्रश्नों के क्रम परिवर्तित होगा। वर्ष 2022-23 में प्रश्नपत्रों एवं कोरी उत्तरपुस्तिका की व्यवस्था में बदलाव की वजह से केवल नवीन उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग किया जाना है। नवीन कोरी उत्तरपुस्तिकाएं जिले की समन्वय संस्थाओं को उपलब्ध करा दी गई है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close