जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस से बचकर दो पहिया वाहन में लेकर जा रहे एक युवक की गाड़ी से शराब की पेटी सड़क पर गिर गई। कार्टन में भरी शराब जैसे ही सड़क पर बिखरी, उसे देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ शराब को उठाने लग गए। इस दौरान युवक ने जैसे-तैसे वापस शराब की बोतलें उठाईं और कार्टन में वापस रख कर तेजी से निकल भागा। घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अवैध शराब को लेकर युवक जा रहा था। उसकी गाड़ी में तीन पेटी शराब थी। घटना शुक्रवार की शाम अमखेरा की तरफ एक्टिवा में युवक शराब की पेटी लेकर जा रहा था, तभी सड़क में यह हादसा हुआ। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। अमखेरा रोड पर हुए बिखरी शराब की बोतलों को कुछ लोगों ने समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी काफी रहा और वाहनों का आना-जाना लगा रहा। इससे शराब ले जा रहा युवक आनन-फानन में बोतलें उठाने के बाद भाग निकला।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close