जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जेल में दोस्ती के बाद सक्रिय हुई बुलेट चोर गैंग पकड़ी ली गई है। यह कार्रवाई पाटन पुलिस ने की। इसके जरिये चोरों के कब्जे से पांच बुलेट बरामद की गई हैं। दरअसल, जेल में चार चोरों की मुलाकात हुई। चारों में दोस्ती हो गई। जेल से बाहर आकर चारों ने बुलेट चोरी करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक विजय नगर से चार और गोहलपुर से एक बुलेट चोरी की। चारों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बुलेट जब्त की।

जेल से छूटा, बुलेट में मिला :

पाटन थाने के एसआई रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि चौपाटी वार्ड पाटन निवासी रमन विश्वकर्मा पूर्व में चोरी के मामलो में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह कुछ समय पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था। गुरुवार रात वह बुलेट से घूम रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने रमन को पकड़ा। उससे बाइक के दस्तावेज मांगे। पहले तो उसने गुमराह किया, लेकिन बाद में बताया कि बुलेट चोरी की है। उसने साथी करमेता निवासी अंकित ठाकुर, अनूपपुर निवासी संदीप मेहतो और राहुल गुप्ता के साथ कुल पांच बुलेट चोरी करने की बात स्वीकारी। जिसके बाद टीम ने कुछ समय से कटंगी में रह रहे अंकित ठाकुर और गोहलपुर में किराए के मकान में रह रहे राहुल सहित अनूपपुर में दबिश देकर संदीप को पकड़ा। तीनों के पास से भी बुलेट जब्त की गई।

इसलिए करते थे बुलेट चोरी :

आराेपितों ने बताया कि उन्हें बुलेट में घूमने का शौक था। यदि कहीं से बुलेट निकले, तो पुलिस द्वारा भी जल्दी नहीं रोका जाता था। हर एक व्यक्ति समझता था कि यदि बुलेट से घूम रहे हैं, तो वजनदार होंगें। लिहाजा, वे बुलेट ही चोरी करते थे।

राहुल तोड़ता था लाक :

एसआई उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि हर एक चोरी के वक्त राहुल मौके पर मौजूद था। पहले राहुल हेंडल लाक तोड़ता और फिर बाइक को डायरेक्ट कर देता था। जिसके बाद चारों में से कोई भी बुलेट लेकर वहां से रवाना हो जाता था। रमन ने बताया कि उसकी मुलाकात जेल में राहुल, संदीप और अंकित से हुई थी।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close