Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीए फाउडेंशन का शुक्रवार का परिणाम जारी हुआ। शहर के कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की। सीए की इस प्रारंभिक परीक्षा में बेहतर अंक के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि उनके इरादे सीए बनने के लिए और मजबूत हो गए है। कई विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की।

अवि श्रीवास्तव- गुलौआ चौक् निवासी अमल श्रीवास्तव के पुत्र अवि श्रीवास्तव ने सीएम फाउंडेशन की परीक्षा में 332 अंक के साथ सफलता हासिल की। अवि ने बताया कि वह फिलहाल स्नातक भी कर रहा है। उसने सीएमए कास्ट एकाउंट का फाउंडेशन में भी सफलता हासिल की है। इसके अलावा अंश बडरिया ने 319 अंक के साथ सफलता हासिल की। फाउंडेशन की परीक्षा दिसंबर में हुई थी। अब सफल सभी विद्यार्थी नवंबर 2023 में आयोजित होने वाली सीए इंटर की परीक्षा की तैयारी में जुट गए है। सीए की परीक्षा तीन चरणों में होती है। सफलता हासिल करने वालों में विनायक सेन, संपूर्णा तिवारी,आदित्य नेमा, जैश जयसिंघानी,स्वयं केशरवानी, अंशिता विश्वकर्मा,यश नेमा और अक्षत दुबे है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News