जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि Jabalpur Weather Update। हप्ते भर से झुलसा रहे सूर्य देव के तेवर अब कुछ ठंडे होंगे। क्योंकि मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बन रहे चक्रवात और सक्रिय हो चुके एक अन्य पश्चिम विक्षोभ से गुरुवार को दिन भर तपाने के बाद मौसम के मिजाज बदल गए। करीब चार से पांच किमी की रफ्तार से चली तेज हवाओं के साथ आसमान पर हल्के बादल मंडराने लगे। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक नौ, 10 और 11 अप्रेल को जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना जताई है।
गर्मी से मिलेगी राहत: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ जबलपुर व संभाग के आस-पास के जिलों में धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है।आसमान पर हल्के बादल नजर आने लगे हैं। आने वाले तीन दिनों में जबलपुर व आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ सकती है। दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान भी कुछ कम होगा। लेकिन मौसम खुलते ही तापमान फिर बढ़ने लगेगा।
41 के करीब पहुंचा पारा: गुरुवार से मौसम ने भले ही करवट ले ली है। लेकिन दिन में सूरज ने जमकर तपाया। अधिकतम तापमान 41 (40.7) डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह से ही सूर्य देव के तेवर उग्र रहे। दोपहर बाद चली लू भी दिन भर झुलसाती रहीं। हालांकि शाम को अचानक बदले मौसम के बाद घूमने-फिरने वालों ने कुछ राहत महसूस की। जबकि घरों के भीतर गर्मी का अहसास बना रहा।
ऐसा रहा तापमान:
अधिकतम - 40.7
न्यूनतम - 23.0
Posted By: Sunil Dahiya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Jabalpur weather
- #Jabalpur Weather Update
- #Jabalpur News
- #Jabalpur News in Hindi
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi
- #जबलपुर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
- #Madhya Pradesh News