Jabalpur News : जबलपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। नर्मदा प्रकटोत्सव पर नर्मदा तटों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने सहित श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों की निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नर्मदा तटों मुस्तैद रखने और नर्मदा तटों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि नर्मदा नदी व तटों में गंदगी न करें।

निगमायुक्त ने कहा जहां-जहां पूजन सामग्री, प्रसाद एवं भंडारे के आयोजन के दौरान होने वाले कचरे एवं गंदगी को तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विभिन्ना पालियों में कर्मचारियों की तैनाती करने एवं उनके कार्यों की सघन निगरानी किए जाने पर भी बल दिया। बैठक में अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, आरपी मिश्रा, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
 
google News
google News