जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे के एनटीपीसी सीबीटी-एक का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने पटना में जमकर उत्पाद मचाया। इसके बाद हरकत में आई रेलवे ने सभी रेलवे जोन में शिविर लगाकर इन उम्मीदवारों की शंकाओं को दूर करने का निर्देश दिया है। इसके तहत पश्चिम मध्य रेलवे ने भी जबलपुर समेत तीनों मंडल में शिविर लगाकर उम्मीदवारों की शंकाओं को दूर किया जा रहा है। शुक्रवार को जबलपुर रेल मंडल के लोको तलैया स्थित रेलवे स्कूल और जबलपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे रिक्रूटमेंट सेल में शिविर लगाकर परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को परीक्षा के रिजल्ट की जानकारी दी जा रही है।
पश्चिम मध्य रेलवे ने तीनों मंडल में ऐसे उम्मीदवारों की शंकाओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन शिविर लगाया है। यहां पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट सीबीटी के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों की आपत्तियों की शिविर के माध्यम से सुनवाई की जा रही है। तीनों मंडल में तत्काल प्रभाव से रेलवे भर्ती बोर्ड के रोजगार सूचना सीईएन 01/2019 के संबंध में जानकारी दी जा रही है। शिविर में उम्मीदवार परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में जानकारी भी ले रहे हैं। यह मार्गदर्शन शिविर 16 फरवरी तक होंगे। वहीं उम्मीदवार के भी सुझाव लिए जा रहे हैं। उम्मीदवार अपने सुझावों ई-मेल के जरिए आरआरबी कमेटी एट दी रेट रेल नेट डॉट जीओवी डॉट इन में भी भेज सकते हैं।यहां हो रही उम्मीदवारों की सुनवाई।
- पश्चिम मध्य रेल: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, आरबी-4, 290, रेलवे स्टेशन रोड, साउथ सिविल लाइंस, जबलपुर
- जबलपुर मंडल: रेलवे हाई स्कूल, लोको तलैया, सिविल लाइंस, जबलपुर
- भोपाल मंडल: आरआरबी, ईस्ट रेलवे कॉलोनी, भोपाल
- कोटा मंडल: रेलवे कम्युनिटी हॉल, प्लेटफार्म नंबर-4 के पास, कोटा
Posted By: Ravindra Suhane