जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बिजली बकायादारों के कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की सुबह चार बजे अधारताल क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। यह जानकारी जैसे ही कांग्रेस नेताओं को लगी वो हंगामा करने पहुंच गए। लोगों ने भी सुबह होने वाली कार्रवाई का विरोध किया है। इधर विभाग के अफसरों का कहना है कि बकायादारों को लगातार बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन बिल नहीं भरने की वजह से बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया की गई। इस मामले में कांग्रेस नेताओं की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। इधर बिजली विभाग भी शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत आधारताल थाने में कर रहा है।
क्या है मामला-
महाराजपुर में बिजली विभाग का अमला बिजली के कनेक्शन काटने पहुंचा। करीब चार बकायादारों का कनेक्शन काटने के बाद ही इसकी खबर कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा को लगी तो वे सुबह समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। लाइन काट रही टीम को काम करने से रोका और उनके वाहन पर कब्जा कर जब्त किया। भीड़ बढ़ती देख बिजली कर्मियों ने काम रोक दिया। बताया जाता है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि फर्जी बकायादारों की सूची लेकर बिजली विभाग कार्रवाई कर रहा था। इधर कार्यपालन अभियंता रविंद्र पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि सुबह चार बजे बिजली कनेक्शन काटा जा रहा था ये गलत है। बिजली कर्मी सुबह छह बजे यह कार्रवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बकायादारों को पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन बिल नहीं जमा करने की वजह से कनेक्शन काटा जा रहा था। कांग्रेस नेताओं ने उनके काम में खलल पैदा किया है जिसकी शिकायत आधारताल थाने में दी जा रही है।
Jabalpur News : अधारताल क्षेत्र में सुबह चार बजे घरों की बिजली काटने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा, बिजली विभाग ने की थाने में शिकायत#Jabalpur#MP pic.twitter.com/XFMqAqUEnM
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 2, 2022
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close