Jabalpur News : जबलपुर (नई दुनिया प्रतिनिधि) । माघी पूर्णिमा पर मां नर्मदा के ग्वारीघाट, भेड़ाघाट, तिलवाराघाट समेत विभन्न तटों पर उमड़े भक्तों ने पुण्य की डुबकी लगाई। सुबह-सुबह भक्तों ने किया नर्मदा में स्नान पुण्य लाभ अर्जित किए। ग्वारीघाट में कवरेज के दौरान सिद्ध घाट के नीचे पथरीली जगह पर काई में पैर पड़ जाने पर हाथ एवं घुटने पर थोड़ी सी चोट आई है।
जिले के नर्मदा तट पर पूर्णिमा स्नान का महत्व अधिक है। शुभ मुहूर्त पर जिले के नर्मदा घाटों पर विशेष अनुष्ठान व पूजन होंगे। जिसे लेकर नर्मदा तटों में सर्वाधिक श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेगी। इन घाटों में इसी दिन रविदास जयंती भी जिसे लेकर घाटों में भीड़ अधिक रहेगी। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी की गई हैं। मान्यता है कि इस दिन स्नान ध्यान करने से सभी पाप कर्मों का नाश होता है और मुक्ति मिलती है। जहां सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगेगी।
यहां भी रहेगी घाटों पर रौनक-
माघी पूर्णिमा पर स्नान दान का अत्यधिक महत्व है। सबसे अधिक महत्व पुण्य नदियों में स्नान का होता है। जिसमें नर्मदा नदी का अपना महत्व है। आज माघी पूर्णिमा पर बरमान के अलावा जिले के अन्य घाटों पर भी आज हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। इन घाटों पर भीड़ के कारण मेले जैसे नजारा रहेगा।
250 से अधिक बल रहेगा तैनात-
नर्मदा तटों पर आज भीड़भाड़ के चलते प्रशासन ने भी तैयारी की है। नर्मदा तटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही होमगार्ड के जवान, गोताखोर भी किसी भी घटना से निपटने तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस द्वारा वाहनों और भीड़ से रोकने व्यवस्थाएं की गई हैं।
Jabalpur News : माघी पूर्णिमा पर आज नर्मदा तटों पर उमड़ेंगे भक्त, लगाएंगे पुण्य की डुबकी
#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #religionnews #narmada https://t.co/FqCVVse2wv pic.twitter.com/KSnHT3PnOG
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 5, 2023
Posted By: Dheeraj Bajpaih