जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा से चिकित्सक ड्यूटी से नदारद रहे और मरीजों के पलंग पर कुत्ते आराम कर रहे थे। पलंग पर कुत्तों के आराम करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के कारण मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया। उन्होंने सीएमएचओ को मामले की जांच के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने अस्पताल के बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। पलंग पर कुत्तों के सोने का वीडियो एक युवक ने बनाया था, जो अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने अस्पताल गया था। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अस्पताल के एक वार्ड में दो बिस्तरों पर कुत्ते सो रहे थे। जो आहट मिलते ही वार्ड से भाग गए। बताया जाता है कि शहपुरा निवासी सिद्धार्थ नामक युवक की गर्भवती पत्नी रविवार-सोमवार दरम्यानी रात बीमार हो गई थी। रात करीब दो बजे वह पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचा। उस समय अस्पताल में एक नर्सिंग आफीसर ड्यूटी पर थी। नर्सिंग आफीसर ने उसे बताया कि डाक्टर नहीं हैं वे सुबह मिलेंगे। जिसके बाद नर्स ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर दिया। जिस वार्ड में महिला को ले जाया गया उसके दो पलंग पर कुत्ते सो रहे थे। सिद्धार्थ ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया। मरीजों के पलंग पर कुत्तों के सोने तथा रात में डाक्टर की अस्पताल से गैर मौजूदगी की उसने सीएम हेल्पलाइन मेें शिकायत की है। बताया जाता है कि सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने अस्पताल के बीएमओ डा. सीके अतरौलिया को 24 घंटे में जवाब तलब किया है। जांच टीम को तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एसएस दाहिया, जिला क्षय अधिकारी डा. धीरज दवंडे को शामिल किया गया है।
Posted By: Rajnish Bajpai
- Font Size
- Close