Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश के दिल मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो गया। जबलपुर समेत प्रदेश के आठ शहरों में हो रहे इसे खेल कुंभ की तस्वीर भव्य दिखी। जबलपुर में सुबह साढ़े दस बजे खो-खो से इसका शुभारंभ हुआ। पहले दिन कुल आठ मैच हुए, जिसमें बालक वर्ग से छह टीम के बीच चार मैच खेले गए तो वहीं बालिक वर्ग से छह टीम ने चार मैच खेले। मैच के दौरान भाग लेने वाली टीम के खिलाडियों के जोशभर देने वाले खेल ने न सिर्फ अन्य राज्यों से आए खिलाडियों को जोश भराया बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों दर्शक भी इस मैच के रोमांच से रोमांचित हुए।
रानीताल स्टेडिया में बनाए गए विशाल डोम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डा. जितेंद्र जामदार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा कमिश्नर बी चंद्रशेखर, कलेक्टर सौरभ सुमन, जिला पंचायत सीईओ डा. सलोनी सिडाना से लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी, खिलाड़ी और शहर के स्कूलों से आए विार्थी मौजूद रहे।
अतिथियों ने खिलाडियों को बढ़ाया जोश
समारोह में पहला मैच बालक वर्ग से मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल टीम के बीच हुआ । बालिका वर्ग से पंजाब और मध्यप्रदेश की टीम से पहला मैच खेला। इस दौरान दोनों टीम के 15-15 खिलाड़ी मैदान में मौजूद रहे। इन खिलाडियों के साथ हाथ मिलाकर अतिथियों ने इनका परिचय लिया। इसके बाद इनका उत्साहवर्धन करते हुए शानदार खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित भी किया। शुभारंभ अवसर पर शहर के कई स्कूल के बच्चे भी यहां आए। मैच की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर 2 मिनट मौन धारण कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
प्रशासन से पुलिस ने संभाली कमान
खिलाडियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा की बेहतर व्यवस्था पहले दिन देखने मिली। समारोह में आने वालों से लेकर हर प्रवेश करने वालों की जांच के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। गेट से लेकर हर प्रवेश द्वार पर बिना परिचय पत्र वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। इधर प्रशासन का पूरा अमल सुविधाओं में जुटा रहा। इसका असर भी आयोजन में दिखा। मेजबान जबलपुर ने देशभर से आए 400 से ज्यादा खिलाडियों के आने-जाने से लेकर खेल के दौरान उनके अभ्यास की खास व्यवस्था थी। डोम के नीचे एक साथ दो मैच चल रहे थे। पहले मैदान में बालिक वर्ग के मैच रखे गए तो दूसरे मैदान में बालक वर्ग के।
खेलो इंडिया खबर का जोड़
स्कूली बच्चों ने देखा खेल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन करने रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स आए। इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इन बच्चों को आयोजन स्थल तक लाने ले जाने स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से बसों की व्यवस्था की गई थी। इन बच्चों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर विंग्स कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे, शाला के बैंड दल के साथ यहां आए। इधर खिलाड़ी यहां की सुविधाओं से खुश दिखे। वहीं खिलाड़ियों और अगंतुकों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा 200 वॉलेन्टियर्स भी तैनात किए गए हैं।
मैस्कट आशा के साथ ली सेल्फी-
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान खो-खो का मैच देखने आये दर्शकों और बच्चों में मैस्कट आशा के साथ सेल्फी लेने में होड़ लगी रही। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों की सहायता के लिये तैनात वालिंटियर्स के मैस्कट आशा के साथ सेल्फी लेने में रूचि दिखाई।
इधर कलेक्टर सौरभ सुमन ने खिलाड़ियों से मिले और उनके साथ सीधा संवाद करते हुए आयोजन की सुविधा और भोजन व्यवस्था के बारे में पूछा, जिसको लेकर खिलाड़ी खुश दिखे।
सुबह के सेशन में
पहला - महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश के बीच
दूसरा- दिल्ली-छत्तीसगढ़ के बीच
तीसरा - महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश के बीच
चौथा- ओडिसा-पश्चिम बंगाल के बीच
दोपहर के सेशन में
पहला - पंजाब-तमिलनाडु के बीच
दूसरा - कर्नाटक-राजस्थान के बीच
तीसरा- पश्चिम बंगाल- तेलंगाना के बीच
चौथा- ओडिसा-आंध्रप्रदेश के बीच
टीम भावना क्या होती है, आज मैच में दिखा दिया हमने- पंजाब
बालिका वर्ग से मध्यप्रदेश की टीम को हराकर सबसे ज्यादा 20 अंक से जीत हासिल करने वाली पंजाब टीम की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि पहले मैच में ही टीम के समंवय ने यह बता दिया कि जीत हमने ज्यादा दूर नहीं है। टीम की खिलाड़ी मनप्रीत गौर कहती हैं कि मैच में हमने टीम भावना से खेला। हर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहा था। यही वजह है कि पहली पारी में ही हमने जो बढ़त बनाई, उसके दम पर हमने मैच जीत लिया। इधर अनमोल प्रीत, वीरपाल कौर, रेखा रानी, अमरदीप गौर, गुरवीर गौर कहती हैं कि पहली जीत ने हमारा मनोबल बढ़ाया है और अब विश्वास है कि हम हर मैच जीतेंगे। मंगलवार के मैच को लेकर हमने अपनी रणनीति बना ली है।
पहली पारी में मिली बढ़त से जीते पश्चिम बंगाल और पंजाब ने मैच
खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स की जबलपुर में शानदार शुरुआत सोमवार को रानीताल स्टेडियम में हुई । पहले दिन खो-खो के आठ मैच हुए, जिसमें बालिका वर्ग से चार और बालक वर्ग से चार मैच खेले गए। समारोह का शुभारंभ अवसर पर पहला मैच बालक वर्ग से मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच हुए, जो रोमांचक था, हालांकि मध्यप्रदेश की टीम यह मैच चार अंक से हार गई। दो पारी में खेल गए मैच में पहली पारी 24 अंक पश्चिम बंगाल ने और 10 अंक मध्यप्रदेश ने हासिल किए। दूसरी पारी में मध्यप्रदेश का पलरा भारी रहा, जिसमें 10 अंक मध्यप्रदेश को और पश्चिम बंगाल को एक भी अंक नहीं मिला, लेकिन पहले पारी में पश्चिम बंगाल की टीम ने 24 अंक हासिल कर जो बढ़त बनाई थी, उसने जीत दिलाई।
बालिक वर्ग में मध्यप्रदेश और पंजाब टीम के बीच भिडंत हुई। इसमें पंजाब के खिलाड़ी पहले भारी से ही हावी रहे। उन्होंने पहली पारी में 32 अंक हासिल किए तो मध्यप्रदेश को 6 अंक से ही संतुष्ठ होना पड़ा। दूसरी पारी में मध्यप्रदेश की टीम ने छह अंक बनाए, इधर पंजाब ने एक अंक भी हासिल नहीं किया। हालांकि पहले मैच में मिली बढ़त ने पंजाब को जीत दिला दी।
उडीसा ने छत्तीसगढ़ को 14 अंक से हराया
सुबह और शाम दोनों पारी में आठ मैच खेले गए। इसमें पहले दो मैच बालक वर्ग से पश्चिम बंगाल और बालिका वर्ग से पंजाब ने जीता। वहीं शेष छह मैच में बालक वर्ग से उडीसा और छत्तीसगढ़ के बीच हुए मैच को उड़ीसा ने 14 अंक से जीता। दिल्ली और आंधप्रदेश के बीच हुए मैच को दिल्ली ने चार अंक से जीता। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना में महाराष्ट्र ने चार अंक से जीत अपने नाम की। बालिका वर्ग से पहला मैच मध्यप्रदेश को हराकर पंजाब ने 20 अंक से जीता। दूसरा पश्चिम बंगाल को हराकर कर्नाटक ने 2 अंक से जीता। महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को 18 अंक से हराया तो वहीं अंतिम मैच उड़ीसा ने राजस्थान को 14 अंक से हराया।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close