Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। कुछ समय पहले तक यह धारणा रही है, कि केवल फाल्ट पुल उखड़ने या ट्रांसफार्मर फेलवर जैसी घटनाओं में लाइट दो चार या 6 घंटे में आने वाली नहीं है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने मेन पावर और तकनीकी कौशल के इस तरह से अपग्रेड किया है। क्विक रिस्पांस की टाइमिंग कम हो गई है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे भल्ला कालोनी में लाइट बंद होने की सूचना काल सेंटर को मिली। ट्रांसफार्मर फेल होने पर विभाग ने सिर्फ दो घंटे में नया ट्रांसफार्मर इनस्टाल कराया। जूनियर इंजीनियर मनोज वैद्य ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य कराया।
बिजली कर्मियों का मनोबल बढ़ाया
इस दौरान बिजली कर्मियों के सामने तीन तरह की चुनौतियां थी, ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराना, शट डाउन लेना और इस दौरान ही बड़े क्षेत्र को ब्रेकडाउन से दूर रखना। टीम ने तत्काल फैसला लिया की स्थाई सप्लाई को ब्रेक कर दिया जाए तो फीडर बंद करने की जरूरत नहीं होगी और तकरीबन 5000 परिवारों को भीषण गर्मी की परेशानी से बचाया जा सकेगा। गर्मी की वजह से चिंतित कई उपभोक्ता ट्रांसफार्मर के पास इकट्ठा हो गए थे। बिजली कर्मियों की स्फूर्ति और काम करने के अंदाज में सभी को हैरान कर दिया। लाइन चालू होने के साथ ही सभी उपभोक्ताओं ने तालियां बजाकर बिजली कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।
Posted By: Dheeraj Bajpaih