Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विजय नगर संभाग में बिजली चोरी के कई मामले पकड़े गए। टीम ने सीधे खंभे से लाइन फंसाकर बिजली चोरी पकड़ी तो कहीं ड्यूप्लेक्स का निर्माण में घरेलू मीटर से बिजली का उपयोग करते पकड़ा। अलग-अलग बिजली चोरी के मामले में प्रकरण बनाया गया है।

कार्यपालन यंत्री इमरान खान विजय नगर संभाग ने बताया कि चार टीम जिसमें सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, स्तर के अधिकारी एवं लाईन स्टाफ, सुरक्षागार्ड सम्मिलित है। इनके द्वारा लगभग आधा सैकड़ा लोगों पर विद्युत का अनाधिकृत उपयोग व अनियमितता करने पर मामला बनाया गया है। इसमें शांतिनगर संगम कालोनी क्षेत्र में सीताराम अहिरवार, रीना बर्मन एवं गीताबाई द्वारा सीधे तार फंसाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। लमती में आदित्य दुबे द्वारा एक विच्छेदित किए गये कनेक्शन को अवैधानिक रूप से जोड़कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। वहीं तिसारी गुप्ता द्वारा मीटर वाईपास कर, डायरेक्ट इनकमिंग से तार जोड़कर विद्युत चोरी करते पाया गया। करमेता क्षेत्र के अंतर्गत शिवराज कोल द्वारा सीधे तार फंसाकर विद्युत चोरी एवं नीरज केशरवानी, सीधे तार फंसाकर कृषि हेतु विद्युत का अनाधिकृत , अवैधानिक उपयोग करते पाया स्नेहनगर में उपभोक्ता संतोष जैसवाल के परिसर में लगे मीटर में शंट लगा पाया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, मीटर जब्त किया गया। दमोह नाका, मेन रोड में मोहम्मद फारूक के के द्वारा मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी की जा रही थी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मीटर जब्त किया गया एवं पंचनामा बनाया गया एवं ट्रांसपोर्ट नगर, चंडाल भाटा में तीन. उपभोक्ताओं द्वारा घरेलू कनेक्शनों से विद्युत का अनाधिकृत उपयोग कर भवन निर्माण करते पाया गया। सुधा बिहार में प्रमोद पांडे द्वारा अस्थाई घरेलू विद्युत कनेक्शन लेकर अवैधानिक रूप से सात ड्यूप्लेक्स निर्माण में विद्युत का अनाधिकृत उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा अनमोल वाटिका में संजय कुमार विश्वकर्मा एवं अखिलेश चौहान, अस्थाई घरेलू विद्युत कनेक्शनों से छह ड्यूप्लेक्स निर्माण में हो रहा था। उक्त विद्युत चैकिंग की कार्यवाही इमरान खान कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन में मनोज साहू व कनिष्ठ अभियंता प्रकाश सिंह, आरएस वर्मा आदि शामिल रहे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close