जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा 14 से 16 मार्च 2023 को अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत पशुपालन के उन्नत तरीके विषय पर तीन दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम डा. जेएस मिश्र, निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के किसानों सहित 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खरपतवार अनुसंधान निदेषालय, निदेशक डा. जेएस मिश्र ने प्रषिक्षण के उद्द्याटन समारोह में बताया कि कृषि एवं पशुपालन आपस में जुडे हुए है। पशुपालन के उन्नत तरीके अपनाकर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। किसानों की आय दुगुनी करने में उन्नत तरीके से पशुपालन भी सहायक सिद्ध हो सकता है आवश्यकता है वैज्ञानिक तरीके अपनाने की।

बनाया जा सकता है लाभ का व्यवसायः

इस अवसर पर डा. पीके सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने आह्वान किया कि उन्नत नस्ले अपनाकर एवं वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन कर इसे भी लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम की समन्वयक डा. योगिता घरडे वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी (अनु.जा.उप.यो.) ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्धेश्य से सभी को अवगत कराया एवं किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित किया। जनसंपर्क अधिकारी बसंत मिश्रा ने बताया कि अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों के किसानों को पशुपालन से सवंधित उपकरणों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में घनश्याम विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close