Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिन किसानों कि धान-पंजीयन दूरी बार भी सत्यापन में फर्जी पाए गए, उनके विरूद्ध एफआइआर की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। यह जानकारी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने किसानों की मासिक बैठक में दी। बैठक का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण किया जाए।

बैठक में किसानों के साथ कृषि से संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कृषि संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। जिले की सभी तहसीलों से उपस्थित कृषक प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्यायों से कलेक्टर को अवगत कराया। धान उपार्जन पर जिला प्रशासन की ओ से बताया गया कि इस वर्ष 1081 करोड़ रुपये की धान खरीदी हुई, जिसमें से 1027 करोड़ का भुगतान हो चुका है। 77 किसानों का तकनीकी कारणों से ईपीओ फेल हुआ है, जिसे ठीक कराया जा रहा है।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में अनेक किसानों के पंजीयन सत्यापन में संदिग्ध पाए गए थे, जिसमें से दो बार भौतिक सत्यापन के बावजूद जो खसरे फर्जी पाए गए, उनसे संबंधित किसानों के विरुद्ध एफआइआर की तैयारी है। कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन आठ फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। चना, मसूर, सरसों के पंजीयन भी उसी दौरान होंगे।

नाराजगी भी जताई कलेक्टर ने

बैठक के दौरान कलेक्टर ने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि पिछली बैठक में जबलपुर मंडी व सिहोरा मंडी से संबंधित शिकायतों के संबंध में लिए गए निर्णयों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की अनुपस्थिति को भी गंभीरता से लिया।

मायनर नहर की स्थिति पर चर्चा

बेलखेड़ी मदना, फनवानी, टिकटिया, बुधुवा, चिखली, झगरा, मुर्रई, खजरी और दोनी में मायनर नहरों की स्थिति खराब है। वो कई जगह से टूट चुकी हैं। इस पर कलेक्टर ने जिम्मेदारों को अगली बैठक से पहले नहरों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। ओडीओपी के अंतर्गत माल खोलने और गोवर्धन परियोजना के तहत बायोमास, सीएनजी प्लांट जबलपुर में स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में केके अग्रवाल, सुभाष चंद्रा, डा. बृजेश अरजरिया, आरएम पटेल, दामोदर पटेल, सुनील पटेल आदि अनेक किसान उपस्थित रहे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close