Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत गढ़ा पुरवा क्षेत्र में एक बिजली के पोल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पोल पर लगे डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स में पहले चिंगारी छूटी और कुछ देर में ही चिंगारी ने विकराल आग का रूप ले लिया। लोग पोल पर लगी आग को देखकर घबरा गए। पोल के करीब ही भागवत कथा हो रही थी जिसमें काफी लोग मौजूद थे!
अचानक जहां भागवत पंडाल हो रहीं थी उसके ऊपर लगे बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हुई और उससे आग निकलने लगी। जैसे ही लोगों ने देखा कि बिजली के खंभे में शार्ट सर्किट के चलते आग निकल रही है वैसे ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, कुछ ही देर में लोग जान बचाने के लिए भागने लगे, इसी दौरान मौके पर मौजूद युवक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बिजली के खंभे में लगी आग को छत पर चढ़कर रेत-मिट्टी की मदद से बुझा दिया। बता दें कि बिजली विभाग को भी इस संबंध में सूचना दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इस बीच आग पर भी काबू पा लिया गया था।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close