जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस ने विगत रात निवाड़गंज सब्जी मंडी में छापा मारा। यहां सट्टा लिखने के ठिकाने के बारे में मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को देखते ही सरगना नरेश ठाकुर वहां से रफूचक्कर हो गया। जबकि उसके चार गुर्गे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। कोतवाली पुलिस ने बताया कि टीम ने निवाड़गंज गल्ला मंडी में छापा मारा। वहां नरेश ठाकुर द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही सट्टा लिख रहे सटोरियों में भगदड़ मच गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि टीम ने निवाड़गंज गल्ला मंडी में छापा मारा। वहां नरेश ठाकुर द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही सट्टा लिख रहे सटोरियों में भगदड़ मच गई। इसी का फायदा उठाकर नरेश ठाकुर वहां से भाग निकला। टीम ने मौके से पानदरीबा निवासी पीयूष चौरसिया, शुभम साहू, गढा फाटक गुप्ता कालोनी निवासी राहुल रैकवार और फूटाताल निवासी सचिन सोनी को दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से टीम ने सट्टा पट्टी सहित साढ़े आठ हजार रुपए और कैलकुलेटर जब्त किया।
मदन महल पुलिस ने भी पकड़े सटोरिए :
मदन महल पुलिस ने भी अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर तीन सटोरियों को दबोचा। आरोपितों के कब्जे से 13 हजार तीन सौ रुपये और सट्टा पट्टी जब्त की गई। मदन महल पुलिस ने दानव बाबा मंदिर के पास छापा मारकर मरघटाई निवासी राजबहादुर लोधी और बर्फ फैक्ट्री के पास दबिश देकर घमापुर बम्बा देवी निवासी सुरेश यादव को पकड़ा। वहीं आमनपुर में दबिश देकर कुलियाना मोहल्ला निवासी अनिल जायसवाल उर्फ लल्लू को पकड़ा। तीनों के पास से नकदी सहित सट्टा पट्टी जब्त की गई।सी का फायदा उठाकर नरेश ठाकुर वहां से भाग निकला। टीम ने मौके से पानदरीबा निवासी पीयूष चौरसिया, शुभम साहू, गढा फाटक गुप्ता कालोनी निवासी राहुल रैकवार और फूटाताल निवासी सचिन सोनी को दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से टीम ने सट्टा पट्टी सहित साढ़े आठ हजार रुपए और कैलकुलेटर जब्त किया।
मदन महल पुलिस ने भी पकड़े सटोरिए :
मदन महल पुलिस ने भी अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर तीन सटोरियों को दबोचा। आरोपितों के कब्जे से 13 हजार तीन सौ रुपये और सट्टा पट्टी जब्त की गई। मदन महल पुलिस ने दानव बाबा मंदिर के पास छापा मारकर मरघटाई निवासी राजबहादुर लोधी और बर्फ फैक्ट्री के पास दबिश देकर घमापुर बम्बा देवी निवासी सुरेश यादव को पकड़ा। वहीं आमनपुर में दबिश देकर कुलियाना मोहल्ला निवासी अनिल जायसवाल उर्फ लल्लू को पकड़ा। तीनों के पास से नकदी सहित सट्टा पट्टी जब्त की गई।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close