Good News In Jabalpur : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के लोगों को 24 घंटे सातों दिन शुद्ध पानी देने का काम अब अंतिम चरण में है। इस योजना के तहत आज से लोगों के घरों में मीटर लगाने का काम शुरू हो रहा है। इतना ही नहीं शहर को जल्द ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्वेंशन सेन्टर घंटाघर में मिलने जा रहा है। इसमें लग्जरी 40 ब्लाकों की एक शानदार होटल की सुविधा भी होगी। यह जानकारी कलेक्टर सौरभ सुमन ने दी।

कार्यों को समय पर करें पूरा

निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, सीईओ प्रताप चन्द्र गोहल ने समीक्षा करते हुए आइटी पार्क रोड, फ्लाई ओवर के किनारे वाटर वर्क, फ्लाई ओवर के साथ यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम, रानीताल फेस-2 आदि के कार्यों को समय पर करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सभी परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी कार्मो के तकनीकी अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण दिया। स्मार्ट सिटी की 6 परियोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

काम करने के लिए नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में विकास कार्यों र्को पूर्ण कराने के लिए ठेकेदारों को एक्सटेन्शन नहीं दिया जाएगा। इन कार्यों को पूर्ण करने एवं चालू करने की प्रक्रिया में किसी के द्वारा कोई हीलाहवाली अथवा लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ अब कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों एवं ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उच्चगुणवत्ता, निर्धारित मापदण्ड और तय समय सीमा के अनुरूप कार्यों को गंभीरता के साथ पूर्ण कराएं। साथ ही संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार अपने-अपने कार्यों को आपस में तालमेल बैठाकर शीघ्रता से करें। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, शिवेन्द्र सिंह, बाहुवली जैन, अंकुर नाग, कविश मिश्रा, अंकुर खरे आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp