Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर थामस कुक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के साथ नोडल अधिकारियों ने आवश्यक बैठक की। इस बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स में देश भर से खिलाड़ी आ रहे हैं। इसलिए उनके ट्रांसपोर्टेशन में कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ी जिस होटल में रूकते हैं वहां उनके लिए समुचित व्यवस्था कराई जाए। जिन होटलों में खिलाड़ी रूकेंगे वहां-वहां नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि खिलाड़ियों के आगमन के दौरान उनके स्वागत और भोजन व खेल मैदान तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करें।

कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में खिलाड़ियों के साथ प्रोपर ब्रीफिंग हो जाए। खिलाड़ियों की सुविधा के दौरान कहीं कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि जिन होटलों में खिलाड़ी रूक रहे हैं वहां के संचालक भोजन की जांच के लिए एक टिफिन तैयार रखें। साथ ही जहां से खिलाड़ियों के लिए भोजन संग्रहित किया जा रहा है वहां भी भोजन की जांच कराना सुनिश्चित करें।

इसी तरह से यदि खिलाड़ी खाली समय में लोकल साइट जैसे- भेड़ाघाट, मदन महल, बैलेंसिंग राक व डुमना नेचर पार्क की विजिट करते हैं तो वहां भी उनकी सुरक्षा व सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। इसमें यदि कहीं भी असुविधा होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कलेक्टर ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स नेशनल इवेंट है। इसमें मध्यप्रदेश व जबलपुर का नाम खराब न हो, इसलिए खिलाड़ियों की मेजबानी में कोईकोर कसर न छोड़ी जाए।

अस्पतालों को भी निर्देश

कलेक्टर ने हास्पिटल संचालकों की भी बैठक लेकर कहा कि वे सभी हास्पिटल जिन्हें खेलो इंडिया गेम्स में सहभागिता के लिए चयनित किया गया है, वे खेल के दौरान हुए चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए पहले से पर्याप्त कमरे आरक्षित रखें और तत्काल समुचित उपचार का इंतजाम रखें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि खेल मैदान के आस-पास जो भी अस्पताल हैं, उनकी मैपिंग की जाए। उन्होनें कहा कि एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन और बस स्टैंड में हैल्पडेस्क स्थापित है, इसके साथ ही असुविधा की स्थिति से बचने के लिए सभी को अलग से एक सिंगल नंबर भी दिया जाएगा।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close