जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में वर्ष 2016 बैच के छात्रों का शपथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यकम में कालेज की डीन डा. गीता गुईन, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. डीपी लोकवानी, डा. केके दरयानी, डा. नवनीत सक्सेना में बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान 110 नए डाक्टरों ने हिप्पोक्रेट की शपथ लेकर एमबीबीएस की उपाधि धारण की।

इस मौके पर मेडल पाकर डा. पलक बंसल, डा. शुभांशु शर्मा, डा. प्रकल्प गुप्ता, डा. हर्ष पंवार, डा. पीयूष जैन, डा. सुरम्या जैन, डा. हर्षिता सचदेव का चेहरा खुशी से झूम उठा। डा. बंसल को 10 गोल्ड मेडल मिले। कार्यक्रम के समन्वयक डा. ललित श्रीवास्तव, डा. राधिका नंदवानी, डा. रुचिर खरे, डा. प्रतिभा शर्मा रहे।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर मेडिकल कालेज प्रदेश में अपना खास स्थान रखता है। यहां से कई ख्यातिनाम डाक्टर देश और विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में महाकौशल अंचल से अपना इलाज कराने मरीज आते हैं।

Posted By: Mukesh Vishwakarma

Mp
Mp