जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय कारागार में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक व उसके गुर्गों की अपराध-कुंडली निरंतर खुलती चली जा रही है। इसी कड़ी में एक नया आपराधिक कारनामा सामने आया है। पुलिस ने उखरी स्थित चित्रकूट आई हास्पिटल के संचालक उखरी निवासी डा. आशुतोष राय की पत्नी बीडीओ वत्सला शिवहरे, ससुर केशव शिवहरे सहित अब्दुल रज्जाक और उसके गुर्गे साकिब के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण डा. राय की शिकायत पर दर्ज किया गया। डा. राय ने एफआइआर में यह भी आरोप लगाया कि रज्जाक और साकिब ने अस्पताल पहुंचकर रायफल की नोंक पर उसे धमकाया भी था। लार्डगंज पुलिस के अनुसार डा. आशुतोष राय का विवाह वर्ष 2008 में कटंगा निवासी केशव शिवहरे की बेटी वत्सला शिवहरे से हुआ था। वत्सला आदिवासी विभाग में बीडीओ (ब्लाक डेवलपमेंन्ट आफिसर) के पद पर कार्यरत है। विवाह के बाद डा. राय पिता से मिलने जाता, तो ससुर और पत्नी उसे रज्जाक के नाम की धमकी देते थे। जिसके चलते उसे पिता को अकेले छोड़ना पड़ा।

पिवेश कराया, फिर धमकाया :

केशव ने डा. राय के पिता राजेन्द्र राय और बहन पद्मा को धमकाया और आठ साल पहले जेडीए प्लाट में बीस लाख रुपये का निवेश कराया। कुछ समय बाद जब राजेन्द्र ने केशव से यह रकम मांगी, तो केशव ने यह बात रज्जाक से बता दी। जिसके बाद जनवरी 2020 में रज्जाक गुर्गे साबिक के साथ वहां पहुंचा। उनके पास आधुनिक राइफल थी। अस्पताल में घुसते ही रज्जाक ने उसकी टेबल पर पैर मारा और राइफल रखकर उसे व अस्पताल में मौजूद उसके पिता राजेन्द्र को धमकाया कि यदि दोबारा रुपये मांगे, तो वह उन्हें खत्म कर देगा।

जेल से भी दे रहा धमकी

वत्सला शिवहरे ने ससुर राजेन्द्र के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद लगाया है। जिसके बाद जेल में बंद रज्जाक द्वारा ससुर केशव और पत्नी वत्सला के जरिए डा. राय को लगातार धमकाया जा रहा है कि वह पिता राजेन्द्र के विरुद्ध न्यायालय में गवाही दे। यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो रज्जाक जेल से बाहर आने के बाद उसे मौत के घाट उतार देगा।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp