Triple Talaq: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तीन तलाक को गैर कानूनी घोषित किए जाने के बावजूद यह कुप्रथा समाप्त नहीं हुई है। निकाह के बाद पत्नी को तीन तलाक देने का मामला बुधवार को सामने आया। मामले में हनुमानताल पुलिस ने आरोपित पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार मक्का नगर निवासी 30 वर्षीय शहनाज बानो का निकाह वर्ष 2013 में शेख आमिर के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही पति सहित ससुराल वालों द्वारा उस पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाने लगा था। वह मांग पूरी नहीं कर पाई, तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके में रहने लगी। इस दौरान छह दिसम्बर 2016 को पति ने उसे नोटिस भेजा, जिसमें तलाक लिखा था। इसके बाद 16 जनवरी, 2017 को दूसरा और फिर 17 मार्च 2017 को तीसरा नोटिस भेजकर तलाक कहा। शहनाज के मायके वालों ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने, तो शहनाज थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने शुरू की जांचः

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई को गति दी है। इस मामले में अदालत में चालान पेश करने से पूर्व सभी तथ्य एकत्र किए जाएंगे। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के मामलों पर विराम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसी शिकायतें मिलने पर पूरी तत्परता से कार्रवाई की जाती है।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp