Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में 252 ऐसे तलवार व चाकूबाज हैं, जो आदतन अपराधी हैं। उनका रिकार्ड निकाल लिया गया है। शीघ्र ही उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जाए। इसके बाद अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई को गति दी जाए। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थाना प्रभारियों, डीएसपी, सीएसपी, एसडीओपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों की बैठक में दिए।

15 दिनों में पेश हो चालान

एसपी ने आदतन अपराधियों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्रवाई की आवश्यकता रेखांकित की। साथ ही निर्देश दिए कि सड़क हादसे, साधारण मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामलों में विवेचना अधिकारी तत्परता से कार्रवाई करें। साक्ष्य संकलन से लेकर बयान और अन्य कार्रवाई शीघ्रतिशीघ्र पूरी कर 15 दिन के भीतर न्यायालय में चालान पेश किया जाए।

लगातार की जाए निगरानी

चोरी की वारदात के मामले में गंभीरता से जांच कर आरोपित को पकड़ने और अधिक से अधिक संपत्ति बरामदगी का प्रयास किया जाए। साथ ही चोरी गई संपत्ति उसके मालिक को दिलाने की कार्रवाई भी की जाए। ऐसा इसलिए ताकि पीडि़त को राहत मिल सके। वहीं पूर्व में चोरी और लूट के मामलों में गिरफ्तार किए जा चुके आरोपितों की भी लगातार निगरानी की जाए।

साइबर से जुड़े मामले प्राथमिकता में

साइबर ठग नए-नए तरीकों से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जो लोग साइबर ठगी का शिकार हुए हैं वे यदि थाने पहुंचते हैं, तो प्राथमिकता के आधार पर उनकी शिकायत सुनी जाए और साइबर सेल की मदद से तत्काल कार्रवाई की जाए। यदि पीड़ित 24 घंटे के भीतर पहुंचा है, तो उसकी ठगी गई राशि साइबर सेल के माध्यम से वापस दिलवाने का प्रयास करें।

सख्त कार्रवाई

एसपी ने प्रलोभन देकर और बहला-फुसलाकर अपहरण के मामलों में भी अधिक से अधिक दस्तयाबी समेत अवैध शराब, मादक पदार्थ, नशीले इंजेक्शन के कारोबारियों सहित काला बाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, भू-माफिया और चिटफंड कंपनी सहित सूदखोरों और संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp