जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। किडनी की बीमारी का उपचार करवा रहे 13 साल के बालक का जन्मदिन अस्पताल के इंटेंसिव कोरोनरी केयर यूनिट आइसीसीयू में मनाया गया। करीब तीन माह से वह डायलिसिस पर है। बुधवार को बालक ने अस्पताल प्रबंधन को अपने जन्मदिन की सूचना दी। वह जिद पर अड़ गया कि उसे केक काटना है। बालक की जिद के आगे अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक को झुकना पड़ा।
भेषज विशेषज्ञ डा. शैलेंद्र राजपूत ने केक मंगवाया। बच्चे ने केक काटा और जन्मदिन की खुशियां बांटी। घटना दमोहनाका स्थित मेट्रो हास्पिटल की है। डा. राजपूत ने बताया कि रांझी निवासी बालक आठवीं कक्षा का छात्र है। कुछ दिन पूर्व वह बुखार की चपेट में आया था, जिसके बाद चेहरे व पैरों में सूजन आ गई। स्वजन ने उसे मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हैं। हृदय रोग की भी जानकारी सामने आई। बीते तीन-चार दिन से बालक वेंटीलेटर पर है।
गंभीर बीमारी के बावजूद वह अपना जन्मदिन नहीं भूला। जन्मदिन मनाने व केक काटने की वह जिद करने लगा, जिसके बाद केक मंगाकर आइसीसीयू में ही बच्चे का जन्मदिन मनाया गया। अस्पताल के कर्मचारियों, चिकित्सकों की मौजूदगी में उसने केक काटा। इस दौरान बीमारी से लड़ने के प्रति बालक का उत्साह देखते ही बन रहा था।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close