Good Morning Jabalpur : कान्क्वेल : दो दिवसीय स्टार्टअप कान्क्लेव का समापन आज सुबह 10 बजे से ज्ञान गंगा कालेज जबलपुर में आयोजित होगा। आयोजक- शीकुंज संस्था है।

- उर्दू आंगन का लोकार्पण, कमाल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित उर्दू भाषा के आठ रचनाकारों की पुस्तकों एवं मुम्बई से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका का "जबलपुर असरी अदब विशेषांक’ “उर्दू आंगन” का लोकार्पण शनिवार को गोहलपुर स्थित अंजुमन इस्लामिया गर्ल्स कालेज में होगा। इस दौरान भाषाविदों द्वारा उर्दू भाषा के पतन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस दौरान पन्ना लाल श्रीवास्तव, डा. प्रेमचंद्र मज़हर, महादेव प्रसाद सामी, चौधरी जय किशन हबीब, प्रेम कृष्ण सहगल आदि की उपस्थिति रहेगी।

-जाने खुशियों का पासवर्ड, आयोजक- प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शाम 6.30 बजे से एमएलबी ग्राउंड में संस्था ब्रम्हकुमारी की बीके शिवानी खुशियों का पासवर्ड बताएगी। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हाे चुकी हैं। जिसमें प्रवेश हेतु निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। पंजीयन WWW.BKSHIVANIATJABALPUR.COM पर कराया जा सकता है। अायोजक मंडल ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp