जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना महामारी का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके टीकाकरण केंद्रों में शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। जिले के ज्यादातर शासकीय टीकाकरण केंद्रों में यही हालात बने हुए हैं। बुधवार को सुबह से दोपहर तक तमाम केंद्रों में हितग्राहियों की ज्यादा भीड़ देखी गई। इसके चलते शारीरिक दूरी के निर्देशों का पालन नहीं हो पाया। ग्रीन सिटी स्थित समदडि़या स्कूल के टीकाकरण केंद्र में तमाम हितग्राही एक-दूसरे पर टूट पड़ते नजर आए। वहीं वैक्सीनेशन कक्ष में एक बार में सिर्फ पांच लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था। अन्य केंद्रों में भी लगभग यही हालात बने रहे। हितग्राहियों का कहना है कि टीकाकरण केंद्रों में पंजीयन काउंटर बढ़ाए जाएं। पंजीयन काउंटर की संख्या कम होने के कारण हितग्राहियों की भीड़ बढ़ जाती है जिसके कारण शारीरिक दूरी का पालन संभव नहीं हो पा रहा।
केंद्र के बाहर ही रोके जाएं हितग्राही : टीकाकरण केंद्रों में हितग्राहियों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालात यह हैं कि दर्जनों की संख्या में हितग्राही केंद्रों के भीतर पहुंच जाते हैं जिसके चलते शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाता है। टीकाकरण कार्य में जुटे अमले का कहना है कि हितग्राहियों को केंद्र के बाहर रोकने की सुविधा होनी चाहिए। जहां छायादार स्थान पर उनके बैठने व पेयजल की सुविधा मौजूद रहे। इधर, तमाम शासकीय केंद्रों में यह सुविधा हितग्राहियों को नहीं मिल पा रही है।
लक्ष्य से ज्यादा हितग्राहियों का टीकाकरण : बुधवार को 210 केंद्रों में 25 हजार 135 हितग्राहियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने 24 हजार 950 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था। सर्वाधिक 138 फीसद टीकाकरण शहरी क्षेत्र के शासकीय केंद्रों में किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया का कहना है कि टीकाकरण केंद्रों में एक साथ बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंच जाते हैं जिसके चलते अव्यवस्था सामने आती है। हालांकि केंद्रों में उन्हें किसी तरह की असुविधा न होने पाए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
कहां कितना टीकाकरण
ब्लॉक लक्ष्य उपलिब्ध प्रतिशत
शहपुरा 2800 2265 81
मझौली 3400 2699 79
पनागर 1750 1722 98
कुंडम 1750 1314 75
पाटन 2050 2178 106
सिहोरा 2050 1960 96
बरगी 2100 1933 92
शहरी केंद्र 6750 9325 138
निजी केंद्र 2300 1739 76
योग 24950 25135 101
Posted By: Brajesh Shukla
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Jabalpur News in Hindi
- #Corona News
- #Jabalpur Latest News
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #महाकोशल के समाचार