जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सिविल लाइन, गोसलपुर और संजीवनी नगर में स्थित तीन मकानों में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि जीएस कॉलेज के पास रहने वाले अनिल कुमार जेसवानी की गलगला में मनिहारी की दुकान है। 19 फरवरी को अपने स्वजन के साथ भिलाई गया था। मंगलवार सुबह जब लौटा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों में रखे सोने, चांदी के लगभग 5 लाख रुपये के जेवर गायब थे।
बाहर से बंद था दरवाजा : गोसलपुर पुलिस ने बताया कि खजरी निवासी गेंदलाल पटेल (37) खेती किसानी करता है। सोमवार की रात लगभग 8 बजे अपने स्वजन के साथ टीवी देख रहा था इसके बाद लगभग 11.30 बजे सभी अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब नींद खुली, तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था उसने भाई से दरवाजा खुलवाया और अंदर के कमरे में देखा, तो अलमारी में रखे सोने चांदी के लाखों रुपये के जेवर और 10 हजार रुपये नकद गायब थे।
घर लौटा तो टूटा था ताला : संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि पीएचई कॉलोनी संजीवनी नगर निवासी प्रमोद कुमार कौरव (41) एसबीआइ सिविल लाइन में उप प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। 20 फरवरी को नरसिंहपुर गया था। मंगलवार दोपहर जब घर लौटा, तो ताला टूटा था और अलमारी में रखे सोने] चांदी के लाखों रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकद गायब थे।
Posted By: Brajesh Shukla
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Jabalpur News in Hindi
- #Crime News
- #Jabalpur Latest News
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #महाकोशल के समाचार