जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाईयों के बाद भी शहर के कई ठिकानों पर अभी जुए के फड़ जमे हुए हैं। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक जुआ फड़ पर छापेमारी करके चार जुआरियों को पकड़ा गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान चार और जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। क्राइम ब्रांच एवं थाना माढोताल की टीम ने जिन चार जुआड़ियों को पकड़ा, उसके पास से 49 हजार 230 रूपये नकद, आठ मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए।
थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि करमेता हार में आशीष नामदेव अपने खेत की मेड़ में दरी बिछाकर स्वयं नाल काटते हुए जुआरियों को ताश पत्तों से जुआ खिलाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी । आशीष नामदेव के खेत में कुछ जुआरी मोमबत्ती जलाकर ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपितों के नाम, पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ सूरज सिंह ठाकुर निवासी कछियाना लार्डगंज, देवेश पटैल निवासी जयप्रकाश नगर अधारताल, मयंक सूरी कृपाल चौक गढ़ा, विवेक विश्वकर्मा निवासी रामनगर लार्डगंज, बताया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आशीष नामदेव निवासी करमेता, रज्जू निवासी कंचनपुर, अनुभव गुप्ता निवासी रामनगर लार्डगंज, अजय गुप्ता निवासी लटकारी का पड़ाव लार्डगंज के भागने में सफल हो गए। जुआड़ियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते नकदी 49 हजार 230 रुपये आठ मोबाइल और तीन मोटर साइकल जब्त किए।
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे