जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 18 जुलाई, 2022 से 31 अगस्त, 2022 तक दस्तक अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों में निमोनिया, कुपोषण, रक्त अल्पता, बाल्यकालीन दस्तरोग व अन्य बीमारियों की पहचान उपचार सेवायें प्रदान, टीकाकरण से ड्रापआउट हुआ। लेफ्ट आउट बच्चों को चिन्हांकन व उनका टीकाकरण, जन्मजात विकृति के बच्चों चिन्हांकन किया गया। साथ ही रेफरल एसएनसीयू व एनआरसी. से डिस्चार्ज बच्चों को फालोअप कार्य साथ ही शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों विटमिन ''''ए'''' अनुपूरण किया गया।
उक्त अभियान में बेहतर कियान्वयन व ओवरआल परफारमेंस के आधार पर जबलपुर संभाग ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए डा. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक दिसम्बर भोपाल में अयोजित कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायएं डा. संजय मिश्रा, डा. एसके उपाध्याय व निहार कुमार दीवान संभागीय समन्वयक को पुरस्कृत किया जाएगा।
सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जबलपुर। गुरु गोविंद सिंह खालसा हायर सेकंडरी स्कूल, मढाताल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू रहे। विशिष्ट अतिथि गुरू गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के वाइस प्रेसीडेंट करतार सिंह भटीजा रहे। कार्यक्रम का आरंभ सबद व दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। शाला का वार्षिक प्रतिवेदन शाला की प्राचार्या अल्का चड्डा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें 2022 की वार्षिक परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली कक्षा दसवीं की मुस्कान कुमारी यादव, कक्षा बारहवीं मैथ्स साइंस की वृद्धि वलेचा, बायो साइंस की रश्मि कुमारी यादव, मैथ्स कामर्स की माधवी लालवानी, कम्प्यूटर कामर्स की के मानसी, प्लेन कामर्स की जसमीन कौर भारज को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीणा ओझा व संगीता चावला का सहयोग रहा।
Posted By: Jitendra Richhariya