जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कटनी-जबलपुर रेल मार्ग शनिवार 23 जनवरी को एक बार फिर बंद रहेगा। पश्चिम मध्य रेलवे ने 6 घंटे का ब्लाक लिया है। कटनी - जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार एवं हिरन नदी के पुल पर काम करने के लिए रेलवे अप व डाउन ट्रैक को करीब 6 घंटे तक बंद रखेगा। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने, कटनी में ही रद्द करने या कटनी में ही रोकने का निर्णय लिया गया है। विदित हो कि इससे पूर्व रेलवे 26 दिसंबर को भी इस मार्ग में 6 घंटे का ब्लाक लिया जा चुका है।
100 वर्ष पुरानी गर्डर बदली जाएगी: यह ब्लाक 100 साल से पुरानी गर्डर को बदलने के लिए लिया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी-जबलपुर रेल खंड के पुलों पर काम करने के लिए शनिवार 23 जनवरी को ब्लाक लिया जा रहा है जिसके चलते दानापुर से कटनी, जबलपुर होकर पूना जाने वाली स्पेशल ट्रेन 02150 जबलपुर नहीं आएगी। यह ट्रेन कटनी से दमोह, सागर, बीना, भोपाल, इटारसी मार्ग से पूना जाएगी। इसी तरह मुंबई से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन 03202 (जनता एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 08610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रांची एवं गाड़ी संख्या 09057 उदना से मंडुआडीह जाने वाली स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन आकर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-सागर-कटनी-सतना से होकर जाएगी।
जबलपुर- रीवा, अंबिकापुर इंटरसिटी कटनी से चलेगी: गाड़ी संख्या 02290/02289 रीवा- जबलपुर- रीवा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन जबलपुर की जगह कटनी स्टेशन से किया जायेगा। गाड़ी संख्या 01652/01651 सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली स्पेशल गाड़ी एवं गाड़ी संख्या 01266/01265 अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन जबलपुर की जगह कटनी साउथ स्टेशन से किया जायेगा। ये सभी ट्रेन जबलपुर नहीं आएंगी। वहीं गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन को 45 मिनिट तक कटनी साउथ स्टेशन एवं गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन को 55 मिनिट तक कटनी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा।
Posted By: Sunil Dahiya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Jabalpur Railway News
- #Jabalpur-Katni railroad
- #Jabalpur News
- #Jabalpur News in Hindi
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi
- #जबलपुर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार