जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास के साथ हितग्राहियों को आवासों का अधिपत्य प्रमाण पत्र भी मिलेगा। ताकि वे अधिकार से आवासों में किसी परेशानी के रह सके। निगमायुक्त संदीप जीआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को अधिपत्य प्रमाण पत्र देने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त ने कहा की हितग्राही परिवारों को अधिपत्य संबंधी प्रमाण पत्र सौंपने की दिशा में शीघ्रता से कार्य करते हुए चयनित हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाएं। इसके लिए उन्होंने बैंकर्स से समन्वय बनाकर जल्दी से जल्दी लोन स्वीकृत करवाने के निर्देश भी दिए।
मोहनिया में 48 आवास बन कर तैयार : विदित हो कि रांझी मोहनियां परियोजना के तहत 48 आवास बनकर तैयार है। गत दिवस निगमायुक्त ने परियोजना का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं के विकास में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करते हुए चयनित परिवारों को लाभ दिलाना भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए थे। निर्माणाधीन एवं प्रचलित अन्य परियोजना स्थलों का जल्द पूरा करने कहा था। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना का सफल क्रियान्वयन कराकर पात्र परिवारों को योजना के अंतर्गत पक्के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र एवं राज्य शासन की मंशा के अनुसार आवासहीन शहरी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। इस अवसर पर निगमायुक्त संदीप जीआर ने परियोजना स्थलों पर अब तक किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए बचे हुए कार्यों को भी तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के अवसर पर सहायक यंत्री सुनील दुबे आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Brajesh Shukla