जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के पांच वेटरनरी डिप्लोमा कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। इसका पहला चरण बुधवार को शुरू हो रहा है। पांचों कॉलेजों में टीचर एसोसिएट (टीए) के रिक्त पद भरने के लिए साक्षात्कार हो रहा है।
अधारताल स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में इसका आयोजन किया गया है। दरअसल, पहली बार इन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू के साथ उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड भी बनाया गया है, जिसके आधार पर उनकी मैरिट तय होगी और उन्हें रिक्त पदों पर रखा जाएगा।
कमेटी तैयार, आज लेगी साक्षात्कार: विवि के जबलपुर, रीवा, महू, मुरैना और भोपाल डिप्लोमा कॉलेज के लिए साक्षात्कार होंगे। विवि प्रशासन ने रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लेने दो दिन पूर्व ही कमेटी बना दी है। कमेटी में पांच सदस्य हैं, जिसमें वरिष्ठ डीन और डायरेक्टर को शामिल किया है। सुबह साढ़े 10 बजे से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले उम्मीदवार से आवेदन लेकर उसका स्कोर कार्ड तैयार होगा, इसके बाद उन्हें साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इधर कुलपति प्रो.एसपी तिवारी ने कुलसचिव को निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही न हो। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाए।
-------------
प्रदेश के पांच डिप्लोमा कॉलेज में टीए की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुधवार को साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके लिए कमेटी बना दी गई है।
डॉ.एसके जोशी, कुलसचिव, वेटरनरी विवि
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे