जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। पिक्चर्स एमपी 20 प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म गुबार की शूटिंग अपने अंतिम पड़ाव पर है। फिल्म की शूटिंग 15 दिसंबर से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगी। शहर में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विजय कुमार के अलावा, स्थानीय कलाकारों को भी अपना हुनर सम्प्रेषित करने का अवसर मिला। इस फिल्म का लेखन एवं निर्देशन एस श्रीधर ने किया है। तो वहीं निर्माता अंशुल जैन हैं।
संस्कारधानी में बनी इस थ्रिलर फिल्म की यात्रा दूरगामी है, जो विश्व पटल पर अपनी उपलब्धि दर्ज करेगी। इस फिल्म में छोटे से छोटे योगदान ने नींव को मजबूती दी। इस फिल्म की लोकेशन स्थानीय रही, ताकि शहर का पर्यटन भी देश-विदेश तक पहुंचे। इस प्रचलित फिल्म में लोक संगीतकारों को बढ़ावा दिया गया है। निर्माता, प्रायोजक और प्रशासन की सहायता से फिल्म की निरंतर गति बरकरार रही। यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन के बाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शिरकत करेगी। उसके बाद प्रचलित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
यह फिल्म, नगर निगम, पर्यटन विभाग के साथ ही गांव वालों के सहयोग के बिना अधूरी होती। जिन्होंने विभिन्न शूटिंग स्थानों पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से टीम की सहायता की। उम्मीद है कि फिल्म गुबार शहर के युवाओं के लिए एक पहल बने। पिक्चर्स एमपी 20 की पूरी टीम धन्यवाद करती है। शहर में फिल्म निर्माण की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। फिल्म में आशीष कोठारी व संदीप विजन का भी समर्थन मिला है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म निर्माण कर रही टीम के सदस्यों ने दी।
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे