जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में युग परिवर्तक स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर वचुर्अल माध्यम से युवा अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष अधिवक्ता अजय शुक्ला ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को अनुशासन व परिश्रम के सूत्र अपनाने चाहिए। यही प्रगति का मूल मंत्र है। मुख्यवक्ता अधिवक्ता ब्रह्मदत्त सिंह ने कहा कि हम अपने युवाओं के लिए भविष्य निर्माण नहीं कर सकते किंतु युवाओं को भविष्य के लिए अवश्य तैयार कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र का अध्ययन करके युवा जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती अश्विनी परांजपे राजवाड़े ने कहा कि युवा शक्ति ही देश की दिशा और दशा का निर्धारण करती है। अधिवक्ता परिषद के महाकोशल प्रांत के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह बघेल और क्षेत्रीय टोली के सदस्य तेजकुमार मोढ़ भी मौजूद थे।प्रांतीय मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रांतीय महिला प्रमुख श्रीमती सुशीला पालीवाल, प्रांतीय मंत्री ओम नामदेव, सत्यपाल चढ़ार, नीलम दत्त, उच्च न्यायालय इकाई अध्यक्ष एसपी सिंह, महामंत्री संजय कुमार पटेल व जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय वापस: जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर एसडीएम, गोरखपुर मणिंद्र सिंह के न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया है। जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आग्रह पर जिला बार, कलेक्ट्रेट बार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसडीएम ओम नम: शिवाय अरजरिया के बीच समन्वय बैठक आयोजित हुई। इस दौरान एसडीएम मणिंद्र सिंह ने अधिवक्ता जय सचदेवा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के प्रति खेद व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में अधिवक्ताओं के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का वचन दिया। जिसे गंभीरता से लेकर उनके न्यायालय का बहिष्कार समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया। इस दौरान जिला बार अध्यक्ष व सचिव के साथ कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे, विनोद तिवारी, रजनीश यादव, संजय शर्मा, जय सचदेवा, संतोष अय्यर, अनुशंकर सोनकर सहित अन्य युवा और वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे