जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इस बार हाई कोर्ट व जिला बार चुनाव को लेकर वर्चुअल कवायद पर पूरा फोकस हो रहा है। संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए ग्राफिक डिजाइनर्स की सहायता ले रहे हैं। प्रतिदिन सुबह से शाम तक अपनी पोस्ट के जरिये अधिवक्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। वादों और दावों की झड़ी लगाई जा रही है। कोविड काल में हुई परेशानी को रेखांकित करते हुए भरोसा दिलाया जा रहा है कि बीसीआइ व एसबीआइ तक आवाज पहुंचाकर बेहतर पैकेज दिलवाया जाएगा। केंद्र व राज्य शासन से मांग प्रगाढ़ कर देंगे। इससे परिवर्तन की लहर आएगी। वकीलों के दिन फिरेंगे। आर्थिक नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। प्रत्येक पोस्ट में वकीलों को भविष्य के बेहतर होने के सपने दिखाए जा रहे हैं।
शुरू हो गई बातचीत : अध्यक्ष पद के दावेदार बड़ी गरिमा के साथ अपने सहयोगियों के साथ जनसंपर्क तक शुरू कर चुके हैं। वकीलों के निवास पर जाकर बातचीत शुरू कर दी गई है। लेकिन कोविड का खतरा होने के कारण वर्चुअल पर ही अधिक फोकस कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने की होड़ मची है। फोटोग्राफर्स से अच्छी फोटो खिंचवाई गई हैं। आकर्षक दिखकर भी वोट जुटाए जा सकते हैं, यह फंडा इस्तेमाल हो रहा है। जूनियर वकीलों को चुनाव के बहाने काम मिल गया है। वे कार्यकर्ता बनकर कोविड काल में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति का तरीका निकाल चुके हैं। प्रत्याशी बनने जा रहे वकील कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जो दे रहे हैं। कोई कार्यकर्ता छिटकने न पाए, इस पर जोर है। प्रतिदिन मीटिंग हो रही हैं। आनलाइन मीटिंग के जरिये दिशा-निर्देश जारी होते हैं और फीडबैक लिया जाता है।
Posted By: Brajesh Shukla
- # Jabalpur
- # Virtual exercise
- # intensified
- # High Court
- # elections