जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नर्मदा के तमाम घाटों पर शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही हैं। बरगी हो या तिलवारा हर जगह नर्मदा घाटों पर शराब बनाने वालों को दबोचा जा चुका है। इधर, घमापुर के कुचबंधिया मोहल्ला में भी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस इलाके के कई घरों में देशी व विदेशी शराब की खरीद फरोख्त का गोरखधंधा चल रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा शराब माफिया के खिलाफ शुरू किए गए अभियान मे उक्त जानकारी सामने आई है। आबकारी अमले ने दो दिन के भीतर हजारों क्विंटल महुआ लाहन नष्ट कर कई लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त की है।
सहायक आयुक्त आबकारी एसएन दुबे ने बताया कि आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना के आधार पर घमापुर के कुचबंधिया मोहल्ला क्षेत्र में दबिश दी गई। अलग—अलग घरों एवं विभिन्न स्थानों से 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 1200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर त्रिवेणी बाई, गंगोत्री बाई तथा रंगोली बाई के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। इसी दौरान आबकारी अमले ने शीतलामाई वार्ड में दबिश दी। जहां बॉबी उर्फ पप्पी चक्रवर्ती के घर 10 पेटी विदेशी शराब पाई गई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी क्षेत्र में रहने वाला रंजीत चक्रवर्ती आबकारी की टीम को देखकर भाग गया लेकिन घर की तलाशी में 344 पाव अंग्रेजी शराब मिली। इधर, खरहरघाट गांव के पास झाडि/यों में दबिश देकर आबकारी टीम ने 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 11 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा 2200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर चार प्रकरण दर्ज किए। कार्रवाई के दौरान एक आरोपित सुमेरा सिंह गौटिया मौके पर मिला जिसके व तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार आबकारी टीम ने पोलीपथर में 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Jabalpur News
- #women selling liquor
- #Kuchabandhia Mohalla
- #Jabalpur News in Hindi
- #Jabalpur Latest News
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi