जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 100 ग्रांजा रखकर फंसाने की धमकी के वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ रहा है। वीडियो में आरटीओ संतोष पाल इस तरह की धमकी देते नजर आ रहे हैं। आटो चालक संघ ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपकर आरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संघ के अभिषेक पाठक, अमर देव यादव, भरत बर्मन, दीपक जैन, पंचम बर्मन, रमेश यादव, आकाश सिंह, किशोर चौधरी, नितिन चौधरी, सोमनाथ कुमार, विक्की केवट, नब्बू जैन, राजेश उपाध्याय, प्रकाश सोनी, नवीन झारिया, विकास दाहिया, पवन कुमार, सोनू बोरकर, मोहम्मद शोएब मंसूरी, मुन्ना तिवारी, आतिश, हरिओम विश्वकर्मा, तेजी लाल चक्रवर्ती, बबलू रैकवार, जमील मंसूरी, धर्मो लाल, आयुष बर्मन ने आरोप लगाया कि आरटीओ द्वारा आटो चालकों को परेशान किया जा रहा है। जांच के नाम पर जबरन वसूली की जाती है। उनके पास आटो संचालन के लिए जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं फिर भी उन्हें निशाना बनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
90 आटो जब्त, एक लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 90 सवारी आटो जब्त किए गए। आटो चालकों से एक लाख तीन हजार रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। 90 में से 43 आटो बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ाए जा रहे थे। आरटीओ संतोष पाल ने बताया कि शहर में सवारी आटो के संचालन के लिए नियम कायदे बनाए गए हैं। तमाम आटो चालक नियमों के विरुद्ध आटो चला रहे हैं। ऐसे आटो भी चलाए जा रहे हैं जिनके लिए परिवहन विभाग द्वारा परमिट जारी नहीं किया गया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर नियम विरुद्ध तरीके से संचालित आटो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी। आटो चालकों को भी समझाइश दी जा रही है कि वे नियम कायदों का ध्यान रखें।
Posted By: Brajesh Shukla
- # Jabalpur
- # RTO
- # viral video
- # autos seized
- # mp news