Jabalpur News : जबलपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। मां नर्मदा प्राक्टोत्सव पर ग्वारीघाघाट सहित अन्य घाटों पर इधर-इधर बिखरी गंदगी सोमवार को तीसरे दिन साफ हो पाई। नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुबह से घाटों की सफाई-धुलाई में जुटे रहे। हालांकि नर्मदा भक्त और श्रद्धालु सफाई के बीच नर्मदा में पूजन सामग्री, पत्ता-दोना विसर्जन करने से नहीं हिचके। पवित पावनी मां नर्मदा का जल पूजन सामग्री दोना पत्तल से दूषित हो रहा हैं,तटों की स्वच्छता भी प्रभावित हो रही है। जबकि मां नर्मदा को मानने वाले श्रद्धाभाव से नर्मदा जल का आचमन भी करते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि नर्मदा को दूषित न करें। पूजन सामग्री पास ही रहे कूड़ादान में फेंके। मां नर्मदा का दीपदान करें पर ये जरूरी नहीं उसे जल में ही प्रवाहित करें। शहर के जनप्रतिनिधि भी यही अपील कर रहे हैं कि मां नर्मदा के प्रति आस्था रखते हैं तो उसमें गंदगी न करें।

नर्मदा प्राक्टयोत्सव के बाद गंदे रहे घाट-

विदित हो कि शनिवार को मां नर्मदा का प्राक्टयोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया था। देर रात तक नर्मदा तटों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लेकिन इस भक्ति प्रदर्शन की होड़ में अधिकांश श्रद्धालु नर्मदा में गंदगी घोल गए। नारियल, प्रसाद, हवन, पूजन सामग्री सहित पालीथिन भी नर्मदा में प्रवाहित कर गए और घाटों पर छोड़ गए। आयोजन के दूसरे दिन जगह-जगह कचरा, गंदगी के ढेर लगे रहे नर्मदा में तैरती गंदगी के बीच लोग आचमन करते रहे। हालांकि नईदुनिया में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम का स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और सोमवार को सुबह से ही ग्वारीघाट, दरोगाघाट, उमाघाट, सिद्धघाट सहित अन्य घाटों की सफाई-धुलाई कराते हुए सभी घाट साफ कर दिए। कूड़ेदान में गले तक भरा कचरा भी कचरा वाहनों में डालकर ले जाया गया। वहीं समाजिक संस्थाएं भी सफाई कार्य में जुटी रहीं।

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि-

मां नर्मदा के प्रति हम सबकी आस्था है। नगर निगम के कर्मचारी पूरे मनोयोग से तटों की सफाई-धुलाई करते हैं। हमारा भी ये नैतिक दायित्व है कि हम उनका सहयोग करें और जिस मां को पूजते हैं उसे गंदा न करें। नर्मदा तटों को स्वच्छ रखें।

जगत बहादुर सिंह अन्नू , महापौर

जबलपुर ही नहीं आस-पास के ग्रामीण अंचलों से भी मां नर्मदा के भक्त पूजन अर्चन करने पहुंचे हैं, आचमन करते हैं। मां नर्मदा में गंदगी होने से आस्था को ठेस लगती है। सभी ये प्रण लें कि न खुद नर्मदा का दूषित करेंगे न करने देंगे।

लखन घनघोरिया, विधायक, पूर्व क्षेत्र

मां नर्मदा में आस्था रखते हैं तो गंदगी क्यों करना। जो भी पूजन सामग्री, या दीपदान है उसे नर्मदा में प्रवाहित न करें पूजन अर्चन कर डस्टबिन में डाल देें इससे आस्था कम नहीं होगी बल्कि स्वच्छता बनी रहेगी।

अशोक रोहाणी, विधायक, केंट क्षेत्र

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close