जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। फरवरी माह में रानीताल स्टेडियम में खेलो इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले ही रानीताल स्टेडियम में जरूरी तैयारी पूरी कर लें, 25 जनवरी तक रानीताल खेल मैदान में फेस-दो के कार्य पूर्ण कर लें। ये निर्देश कलेक्टर व स्मार्ट सिटी जबलपुर के सह चेयरमैन सौरभ कुमार सुमन स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर ने एलआइसी बिल्डिंग मदन महल से अंधमूक बायपास सड़क निर्माण के तीन किमी हिस्से पर बीटी कार्य दो दिवस में प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता को मानक स्तर अनुसार बनाए रखें। मदमहल फ्लाईओवर निर्माण स्थल के समानांतर स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा यूटिलिटी शिफ्टिंग, फुटपाथ निर्माण एवं वाटर सप्लाई पाइप लाइन के कार्य को पूर्ण करने के लिए मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर काम में तेजी लाने कहा। बैठक में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे।
---------
निर्माण कार्यों का लिया जायजा-
इसके पहले कलेक्ट ने स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित परियोजनों के तहत घंटाघर स्थित निर्माणाधीन कंनवेंशन सेंटर, दमोहनाका स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, स्मार्ट रोड निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं का जायजा लिया और उन्हें तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close