Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना महामारी के बाद मानव के तन-मन की स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है। चौतरफा भय, निराशा, बीमारी और चिंता का आलम है। ऐसे में हमें सबसे अधिक आवश्यकता यदि किसी चीज की है तो वो है हमारी मानसिक खुशी। शहरवासियों को खुशियों का पासवर्ड बताने विश्व की अग्रणी प्रेरक आध्यात्म वेत्ता ब्रम्हाकुमारी शिवानी बहन जी का शहर आगमन हो रहा है। 27 व 28 मई दो दिवसीय आयोजन किया गया है। इनमें से दो मुख्य आयोजन शिव स्मृति भवन भंवरताल की संयोजना में हो रहे हैं। पहला आयोजन एमएलबी ग्राउंड में आगामी 27 मई शनिवार को शाम 6 बजे से होगा।
कई जिलों से जुटेंगे चिकित्सक
मानस भवन में 28 मई रविवार को सुबह 9 बजे से चिकित्सकों की प्रदेश स्तरीय मेडिकल कान्फ्रेंस के द्वारा किया गया है। जिसमें माइंड-बाडी-मेडिसिन विषयांतर्गत प्रदेश स्तरीय कांंफेंस में आसपास के कई जिलों से सभी विधा के चिकित्सक शामिल हो रहे हैं। उक्त जानकारी बुधवार को ब्रम्हाकुमारीज के भंवरताल स्थित मुख्य सेवा केंद्र शिव स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना बहन जी ने दी। पत्रकारावर्ता में मेडिकल कालेज की डीन डा. गीता गुईन, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा, आइएमए स्टेट प्रसीडेंट डा. आर के पाठक, कैंसर विशेषज्ञ डा. श्यामजी रा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. पुष्पा पांडे उपस्थित थी।
Posted By: Dheeraj Bajpaih