Live Jabalpur Nagar Nigam Chunav 2022 Voting : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में निकाय चुनाव में शाम 3 बजे तक नगर सरकार चुनने मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। शाम 3 बजे तक जबलपुर नगर निगम का मतदान प्रतिशत 50.3, बरेला नगर परिषद का 68.8, भेड़ाघाट नगर परिषद 80.4, पनागर नगर पालिका 71.2 तथा सिहोरा नगर पालिका में 64.7 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकतंत्र को संबल देने लाखों मतदाता बुधवार को नगर सरकार बनाने मत का दान किया। निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में पहले चरण के दौरान 10 लाख 46 हजार 597 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम जबलपुर के साथ नगर पालिका सिहोरा व पनागर और नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट में वोट डाले जाएंगे। जबलपुर के मतदान केंद्रों को छोड़कर शेष निकायों में एक-एक ईवीएम का ही इस्तेमाल होगा। जबलपुर में मतदाताओं को दो वोट डालने हैं। एक पार्षद का और दूसरा महापौर का। अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में केवल पार्षद पद के लिए चुनाव होना है, इसलिए वहां उपयोग होने वाली ईवीएम की संख्या कम होगी। जिले में पहले चरण के लिए कुल 1748 सीयू (कंट्रोल यूनिट) और 3283 बीयू (बैलेट यूनिट) का इस्तेमाल होना है, इनमें से 1535 सीयू और 3070 बीयू का इस्तेमाल नगर निगम के मतदान केंद्रों पर होगा। जिले में कुल 1293 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1187 नगर निगम क्षेत्र में हैं।
जबलपुर में 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत
जबलपुर नगर निगम - 50.3
बरेला नगर परिषद - 68.8
भेड़ाघाट नगर परिषद - 80.4
पनागर नगर पालिका - 71.2
सिहोरा नगर पालिका - 64.7
पुलिस से हुज्जत फिर तहसीलदार से धक्का-मुक्की, आरोपित गिरफ्तार
रांझी स्थित खालसा स्कूल में तहसीलदार एसएन चंदेले के साथ धक्का मुक्की हो गई। तहसीलदार चंदेले ने बताया कि ईवीएम की किसी समस्या को दूर कराने के लिए वे इंजीनियर को लेकर खालसा स्कूल गए थे। इसी दौरान उनको बगल वाले बूथ में शोर-शराबा सुनाई दिया तो वह तत्काल वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि मनीष जैन नामक एक युवक बूथ पर तैनात पुलिस कर्मी से बहस कर रहा है। उस युवक को चंदेले ने समझाने का प्रयास किया तो वह उन्हीं से धक्का-मुक्की करने लगा। इस घटना के तत्काल बाद तहसीलदार चंदेले ने आरोपित के विरूद्ध रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बीमारी भी नहीं रोक पाई मतधिकार की राह
70 वर्षीय शोभा शाह का सप्ताह में दो बार गले से डायलिसिस होता है 1 महीने भर से अस्पताल में में भर्ती है, उसके बाद भी वोट डालने का जुनून है। आंबेडकर वार्ड क्रमांक- 62 के मतदान केंद्र क्रमांक 903 संभागीय अनुसूचित जाति आवासीय विद्या शारदा नगर रांझी पहुंचकर मतदान किया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष ने किया मतदान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन ने जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के चेरीताल वार्ड के बूथ क्रमांक 118 में सपत्नीक मतदान किया।
गोविंद बल्लभ पंत वार्ड में 50 वर्ष से निवासरत सुशीला प्रजापति का मतदाता सूची में नाम ही नहीं है
उपरैनगंज वार्ड निवासी 61 वर्षीय दिव्यांग बाल कृष्ण ने किया मतदान
जबलपुर में एक बजे तक मतदान का प्रतिशत
जबलपुर नगर निगम - 30.4
बरेला नगर परिषद - 57.7
भेड़ाघाट नगर परिषद - 71.5
पनागर नगर पालिका - 57.3
सिहोरा नगर पालिका - 51.2
अंजुमन इस्लामिया स्कूल में ऋतु कोरी ने पहली बार मतदान किया
जबलपुर में महिलाओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया।
सब इंस्पेक्टर कनक सिंह बघेल ने किया अपनी अर्धांगिनी के साथ मतदान
बस्ती नंबर 1 गोहलपुर में मतदान करने लगे लोगों की कतार
अल्पसंख्यक वार्डों में मुकाबला रोचक
जबलपुर। नगर निगम चुनाव में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के रविन्द्रनाथ टैगोर सहित 8 वार्डो में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (ए.आई.एम.आई.एम) के प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है, इसलिए अल्पसंख्यक वार्डो में मुकाबला रोचक माना जा रहा है। मुस्लिम वोटर भी मतदान करने उतसाहित है। रविन्द्रनाथ वार्ड के मतदान केंद्र में मतदान करने जाती मुस्लिम महिलाएं। यहां 12 बजे तक 19 फीसद मतदान हुआ है।
सांसद राकेश सिंह ने किया मतदान
वार्ड क्रमांक 14 में पहुंचे कम मतदाता
जबलपुर। वार्ड क्र.14 का बूथ क्र.7 एक भी वोटर नहीं। 11.10 बजे तक पड़े 178 वोट।
मतदान में लगे कर्मचारियों की संख्या ज्यादा। कम संख्या में मतदाता। छठवीं बटालियन रांझी के प्राथमिक स्कूल का दृश्य।
वोटिंग के लिए बुजुर्गों और युवाओं में उत्साह
जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव में वोट डालने बुजुर्गों और युवाओं में भी उत्साह दिखाई दिया। तिलक भूमि तलैया स्थित मतदान केंद्र पर 80 वर्षीय महिला ने मतदान किया, वहीं रामेश्वरम कॉलोनी निवासी युवा आदित्य जैन ने अशोका हॉल स्थित केंद्र क्रमांक-345 में मतदान कर पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया। विवेकानन्द वार्ड के अंतर्गत इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इसे रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है।
शोभा शाह उम्र 70 वर्ष व्हीएफजे रोड शारदा नगर निवासी हैं। किडनी की समस्या से पीड़ित है। हफ्ते में दो बार डायलिसिस होता है लेकिन फिर भी वोट डालने का जुनून ऐसा है कि गंभीर बीमारी होने के बाद भी अंबेडकर वार्ड रांझी के मतदान केंद्र में वोट डालने पहुँची।
राजनीतिक दलों और प्रशासन द्वारा पर्ची वितरण में कोताही की गई। मतदाता भटक रहे हैं।
पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी 90 वर्षीय साइंस कॉलेज में व्हील चेयर पर बूथ केंद्र पहुंचकर किया मतदान और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया 2 जुलाई का इनका जन्मदिन भी रहा।
लक्ष्मी देवी 83 वर्ष साइंस कॉलेज में मतदान करने पहुंची वॉकर के माध्यम से चलते हुए बरसात और पैरों ने लक्ष्मी देवी की रफ्तार और बढ़ा दी और जज्बे को सलाम
रामपुर छापर गुरुद्वारा के पास स्थित मतदान केंद्र पर करीब डेढ़ घंटे से लाइट गुल
लंदन से आकर डाला वोट
जबलपुर। मतदान कितना आवश्यक है यह बात लंदन से शहर पहुंची स्मृति निरालिया (25) ने साबित कर दी है। स्मृति ईस्ट लंदन में ऑडिटर की नौकरी कर रही है, जो खास तौर पर मतदान करने के लिए जबलपुर आई हुई है। स्मृति ने बताया कि उसने पहली बार वोट डाला है| इसके पहले पढ़ाई के कारण व बाहर थी और वोट नहीं डाल पाई, लेकिन इस बार नौकरी से छुट्टी लेकर शहर पहुंची और सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड नंबर 32 के होम साइंस कॉलेज पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया।
स्वास्तिक ने दिल्ली से आकर किया मतदान-
जहांगीराबाद तीन पत्ती निवासी 19 वर्षीय स्वास्तिक निरालिया दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है|स्वास्तिक ने भी दिल्ली से शहर पहुंच कर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हुए पहली बार वोट डाला है|
रवि शर्मा संतोष शर्मा साइंस कॉलेज में किया मतदान 82 वर्षीय पति पत्नी
नौ बजे तक मतदान की स्थिति
मालवीय वार्ड के खलासी लाइन स्कूल मतदान केंद में निर्दलीय प्रत्यशियों के एजेंट ज्यादा होने को लेकर गहमागहमी रही। बसपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। पीठासीन अधिकारी बाहर निकले और पुलिस जवानों को उनकी जिम्मदारी समझाई।
जबलपुर, रांझी निवासी नीता कोष्ठा, अपने पिता हरि सिंह के साथ भटक रही हैं। दो केंद्रों के चक्कर लगा चुकी हैं। वोटर लिस्ट से नाम गायब।
रांझी में विधायक अशोक रोहाणी
नगरीय निकाय चुनाव : पहले चरण के मतदान में दिख रहा उत्साह
जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज 06 जुलाई को मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। जिनमें महिला-पुरूष, युवा-बुजुर्ग सभी शामिल रहे। मतदान के ठीक बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
भाजपा के महापौर प्रत्याशी डा. जितेन्द्र जामदार ने होमसाइंस कालेज और कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शास्त्री ब्रिज के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में वोट डाला। दोनों ही प्रत्याशियों ने सुबह शुरुआती घंटे में ही वोट डाला। दोनों ने अपनी-अपनी अर्धांगिनी को साथ लेकर मतदान किया।
जिले के पांच नगरीय निकायों में बुधवार को मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। जिन निकायों में मतदान हो रहा है, उनमें ननि-जबलपुर, नपा-सिहोरा व पनागर एवं नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट शामिल हैं।
इन निकायों में प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ रही। कुछ स्थानों पर जरूर वोटर कम दिखे, लेकिन मतदान दलों का काम चलता रहा। शुरू आती घंटे में करीब 6 फीसदी मतदान का अनुमान है।
बुधवार को हो रहे चुनाव में 142 पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है। जबकि नगर निगम क्षेत्र में महापौर के लिए भी मत डाले जा रहे हैं।
विधायक अशोक रोहाणी ने परिवार के साथ मतदान किया
आदर्श मतदान केंद्र रांझी
पनागर विधानसभा के अंतर्गत बनाए गए मतदान केंद्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई है लेकिन मतदान करने वाले लोगों का उत्साह जरा भी ठंडा नहीं हुआ।
जबलपुर। पत्नी यामिनी सिंह और बेटे के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट डाला कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने।
महर्षि अरविंद वार्ड क्रमांक 53 मतदान केंद्र बेलबाग स्कूल के बाहर पार्षद पद के प्रत्याशी पति को पुलिस ने 100 मीटर दूर किया।
जबलपुर में आर्य कन्या शाला में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने किया मतदान
जबलपुर के महाराजपुर में मतदान क्रमांक 1121 रात में रात लगभग 1:30 बजे कमरे में सांप भी निकला। मौके पर कोटवार मौजूद थे, उन्होंने तत्काल कमरे को लॉक कर दिया ताकि मतदान प्रभावित ना हो।
सुबह सात बजते ही छोड़ा घर का कामकाज केंद्रों में पहुंचकर किया मतदान
जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में आज बुधवार को सुबह सात बजते ही मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचने लगे। उपनगरीय रांझी के तमाम मतदान केंद्रों में आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे तक मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी। महिला पुरुष, युवक-युवतियों ने केंद्रों में पहुंचकर उत्साह पूर्वक मतदान किया। मतदाताओं ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में उनका एक-एक वोट कीमती है। जिम्मेदार नागरिक होने के कारण सुबह उन्होंने सबसे पहले मतदान करने का निर्णय लिया और घरों से बाहर निकल आए। रांझी निवासी डाक्टर अजय यादव, सभ्य अयाची, प्रदीप कुमार, संजो बाई कोल, प्रियांशी दुबे, बसंती सिंह, पवन तिवारी, पूजा तिवारी ने वोट डालने के बाद नाखून पर लगी अमिट स्याही दिखाते हुए मतदान करने की खुशी जाहिर की।
मतदान पर्चियां न बंटने के कारण हुई परेशानी-
सर्रापीपल रांझी निवासी लक्ष्मीबाई बर्मन 52 वर्ष वोट डालने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचीं। यहां उन्हें पता चला कि केंद्र की सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है। निर्वाचन कर्मचारियों ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया और उन्हें बताया कि साईं बाबा स्कूल स्थित केंद्र में वह वोट डाल सकती हैं। जिसके बाद लक्ष्मीबाई साईं बाबा स्कूल के लिए रवाना हो गईं। उन्होंने बताया कि इससे पहले हुए चुनाव में उनके घर मतदान पर्ची पहुंचाई जाती थी जिसमें मतदान केंद्र की जानकारी संलग्न रहती थी, परंतु इस चुनाव में न सिर्फ उनके बल्कि क्षेत्र के सैकड़ों घरों में मतदान पर्चियां नहीं बांटी गई।
सरस्वती स्कूल के भीतर घूमते रहे कांग्रेस प्रत्याशी-
शहीद भगत सिंह वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी राज कुमार सोनकर सरस्वती शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र में बेखौफ होकर घूमते रहे। केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद वे मतदाताओं की कतार तक जा पहुंचे। जिन कमरों में वोट डाले जा रहे थे वहां भी कांग्रेस प्रत्याशी घूमते नजर आए।
बार बार फेल हो रही मशीन
एक माह से नगर निगम चुनाव की चल रही तैयारी मंगलवार को खत्म हो जाएगी। जबलपुर के 79 वार्ड में पार्षद उम्मीदवारों में अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनने के लिए मतदाता बुधवार सुबह से ही वोट देने के लिए मतदान केंद्रों में पहुँच गए। यहां लोगों की भीड़ दिखने लगी है। खासतौर पर युवाओं की मौजूदगी ज्यादा देखी गई। महिलाओं ने अपने घर की जिम्मेदारी को पूरी करने के बाद दोपहर तक मतदान केंद्र आने की बात कही।
पनागर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले महाराजपुर में हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां की मतदान केंद्र क्रमांक 1122 में वोटर मशीन काम नहीं कर रही है। पीठासीन अधिकारी के मुताबिक कमरे में सीट अधिक है इस वजह से सरवर काम नहीं कर रहा और मशीन बार-बार फेल हो रही है इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है । मशीन में लगभग 13 वोट पड़ने के बाद खराब हुई। वहीं दूसरी और मतदान करने आए मतदाता पिछले आधे घंटे से अपनी वोट करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
मतदान करा रहे कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र में बहुत ही अब अवस्थाएं हैं पीने के पानी तक नहीं है यहां तक कि उपयोग करने के लिए भी पानी नहीं है पिछले 12 घंटे से कोई भी कर्मचारी वॉशरूम नहीं जा पाया है।
शुरुआती घंटे में छह फीसदी मतदान का अनुमान
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज 06 जुलाई को मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। जिनमें महिला-पुरूष, युवा-बुजुर्ग सभी शामिल रहे। मतदान के ठीक बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
जिले के पांच नगरीय निकायों में बुधवार को मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। जिन निकायों में मतदान हो रहा है, उनमें ननि-जबलपुर, नपा-सिहोरा व पनागर एवं नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट शामिल हैं।
इन निकायों में प्रायः सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ रही। कुछ स्थानों पर जरूर वोटर कम दिखे, लेकिन मतदान दलों का काम चलता रहा। शुरू आती घंटे में करीब 6 फीसदी मतदान का अनुमान है।
बुधवार को हो रहे चुनाव में 142 पार्षद पदों के लिए मतदान हो रहा है। जबकि नगर निगम क्षेत्र में महापौर के लिए भी मत डाले जा रहे हैं।
होम साइंस महिला महाविद्यालय में महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र जामदार ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान।
वोटिंग मशीन खराब
महाराजपुर की मतदान क्रमांक 1122 में वोटिंग मशीन खराब हो गई है। सरवर काम नहीं कर रहा है। तकरीबन आधे घंटे से मतदान करने वाले लोग परेशान हैं। कई मतदाता घर लौट गए हैं। कमरे में स्थित अधिक होने की वजह से यह परेशानी आई है वहीं ड्यूटी करने वाले मतदाताओं की शिकायत है कि यहां कमरे में ना तो पर्याप्त जगह है और हर तरफ पीते पीने और यहां तक कि उपयोग करने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है।
जबलपुर चुंगी चौकी द्वारिका नगर में 8 बजे तक 4 प्रतिशत वोटिंग।
पर्ची न मिलने की शिकायत कर रहे वोटर।
सरस्वती स्कूल नरसिंह मंदिर अखिलेश्वर आनंद जी ने किया अपने मत का दान
जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं यामिनी सिंह सरस्वती स्कूल नरसिंह मंदिर में किया अपने मत का दान
कुररिया शाला, सिहोरा में मतदान
मतदान केंद्र के भीतर बेखौफ घूमते शहीद भगत सिंह वार्ड के क्रमांक 63 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सोनकर
सिहोरा में यहां पर प्रारूप 12 का फार्म नहीं दिया गया, जिसको लेकर हुज्जत हुई।
संजो बाई कोल, प्रियांशी दुबे, बसंती सिंह, पवन तिवारी, पूजा तिवारी, रांझी जबलपुर। सरस्वती शिशु मंदिर निर्वाचन केंद्र
जबलपुर : होम साइंस कालेज में बने मतदान केंद्र पर तान्या कुशवाहा में अपने जीवन मे पहली बार मताधिकार का किया उपयोग।
सरस्वती शिशु मंदिर रांझी मतदाताओं में उत्साह
सर्रापीपल रांझी मतदान केंद्र
वरुण आनंद श्वेता आनंद वोट डालने के बाद ।
#Voting Start in Home Science College Jabalpur # pic.twitter.com/TBsYgh5Pqi
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 6, 2022
हेमराज सराठे, लालजी गुप्ता, संजू मैनी, दीपचंद गुप्ता कैंट विधानसभा क्षेत्र रांझी गणेशगंज शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में वोट डालने के बाद।
जबलपुर होम साइंस कालेज में एक दंपति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
118 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
निर्वाचन क्षेत्रों में 280 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जबकि अति संवेदनशीन मतदान केंद्रों की संख्या 118 है। संवेदनशील केंद्र तो सभी निकायों में हैं, लेकिन अति संवेदनशील मतदान केंद्र केवल नगर निगम और सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र में ही हैं। नगर निगम क्षेत्र के 110 और सिहोरा के 8 मतदान केंद्र अति संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखे गए हैं।
तीन हजार जवान तैनात
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा, जबकि प्रत्येक मतदान केंद्र में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। इसके लिए तीन हजार पुलिस जवानों तथा 13 सौ विश्ोष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। 39 मोबाइलों के अलावा 147 पेट्रोलिंग पार्टियों को लगाया जाएगा। यह पार्टियां निर्वाचन के दौरान पांच से दस मिनट के अंदर मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगी। जो भी गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
मतदान केंद्र और ईवीएम की जानकारी एक नजर में
निकाय -वार्ड -मतदान केंद्र -ईवीएम(सीयू)- ईवीएम(बीयू)
ननि.जबलपुर- 79- 1187- 1535 -3070
नपा-सिहोरा-18- 42- 82- 82
नपा-पनागर- 15- 32- 65-65
नपरि-बरेला- 15- 17- 34-34
नपरि-भेड़ाघाट- 15- 15- 32-32
---------------------------------------------------
कुल योग- 142- 1293- 1748- 3283
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close
- # Jabalpur Nagar Nigam Chunav Updates
- # Jabalpur Nagar Nigam Election 2022
- # Jabalpur Nagar Nigam Election 2022
- # Jabalpur Municipal Corporation Election
- # MP Nikay Chunav 2022
- # MP Local Body Election 2022
- # Jabalpur News
- # MP News
- # जबलपुर नगर निगम चुनाव 2022
- # जबलपु नगर निगम चुनाव में मतदान
- # जबलपुर निकाय चुनाव लाइव अपडेट्स
- # जबलपुर निगम चुनाव 2022
- # जबलपुर समाचार
- # मध्य प्रदेश समाचार