Good Morning Jabalpur : दो दिवसीय स्टार्टअप कान्क्लेव आज से, 10 कंपनियों के प्रवक्ता आएंगे। सुबह 10 बजे से तक्षशीला कालेज जबलपुर, आयोजक- शीकुंज संस्था।
-धरारक्षक कृष्णकथा का मंचन आज, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के सांस्कृतिक दल द्वारा शुक्रवार को नृत्य नाटिका धरारक्षक कृष्णकथा का मंचन किया जाएगा। मंडल कार्मिक अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मदन महल स्टेशन के निकट स्थित उत्सव रेल सामुदायिक भवन में शुक्रवार शाम 4:00 बजे से धरारक्षक कृष्णकथा का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर डीआरएम विवेक शील मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि में रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गुरमीत कौर सहित रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
- जिला स्तरीय रोजगार मेलाआयोजक - स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठस्थान - शासकीय विज्ञान महाविद्यालयसमय - प्रात: 10 बजे से स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। मेले का उदघाटन केंट विधायक अशोक रोहाणी करेंगे। इस मेले में नवीन शिक्षा प्रणाली से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। इस मेले में लगभग 25 कंपनिया हिस्सा लेंगी। महाविद्यालस ने सभी से उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih