Today In Jabalpur : घर से निकलने से पहल जान लें शहर मेें होने वाले आयोजन। आज जड़ी बूटियों की हवन सामग्री का निश्शुल्क वितरण, बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे श्रीमद् भागवत कथा का वाचन, श्री श्री बासंती दुर्गा अष्टमी, साईं मंदिर सिहोरा में साईं पालकी यात्रा समेत कई आयोजन होंगे।
-स्थापना की रजत जयंती पर संस्कारधानी शिर्डी साईं शोभायात्रा समिति द्वारा विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। बुधवार को शाम 6.30 बजे विशाल साईं शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर निगम चौक से प्रारंभ होकर शोभयात्रा मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया, कोतवाली होते हुए मिलौनीगंज गुड़हाई पहुंचेगी जहां आरती से शोभायात्रा का समापन होगा। शिर्डी से लाई गई बाबा की उदी का वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा में 21 झांकियां, अश्वरोही दल, धमाल पार्टियां, आतिशबाजी, दांडिया नृत्य व साईंरथ आकर्षक का केंद्र होंगे। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Today In Jabalpur
- # Todays Event in Jabalpur
- # Today Program List in Jabalpur
- # Jabalpur City Latest News
- # Jabalpur News in Hindi
- # Jabalpur Samachar
- # जबलपुर में आज
- # जबलपुर में आज के कार्यक्रम
- # जबलपुर शहर में आज के कार्यक्रम
- # जबलपुर समाचार